Laddu Gopal Ki Favourite Rashiya: ऐसा कहा जाता है कि हिंदु धर्म में जितने भी देवी या देवता हैं उन्हें कुछ राशियां बेहद प्रिय होती हैं। उन राशियों पर देवी-देवताओं की विशेष कृपा होती है। ठीक ऐसे ही लड्डू गोपाल की भी कुछ प्रिय राशियां हैं जिन पर लड्डू गोपाल हमेशा अपनी विशेष कृपा और अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वस्त से आइये जानते हैं कि कौन सी हैं वो राशियां।
लड्डू गोपाल को वृषभ राशि भी प्रिय है। इस राशि के जातकों को लड्डू गोपाल का साथ तो मिलता ही है, लेकिन इसके अलावा, लड्डू गोपाल के आशीर्वाद से इस राशि के जातकों के काम भी बिना किसी विघ्न के जल्दी-जल्दी बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को किन-किन चीजों से स्नान कराना चाहिए?
ऐसा माना जाता है कि लड्डू गोपाल को कर्क राशि के लोग बेहद प्रिय होते हैं। इनपर हेमशा लड्डू गोपाल की कृपा बरसती रहती है। हालांकि यह भी कहा जाता है कि लड्डू गोपाल इस राशि के जातकों की परीक्षा भी आशिक लेते हैं।
लड्डू गोपाल को सिंह राशि के जातक भी प्रिय हैं। हालांकि ऐसा कहा जाता है कि लड्डू गोपाल सिंह राशि के जातकों से इसलिए भी प्रसन्न रहते हैं क्योंकि यह राशि भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार को प्रदर्शित करती है।
यह भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को सुलाते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये भूल
लड्डू गोपाल को तुला राशि के लोग भी बहुत पसंद आते हैं। लड्डू गोपाल की कृपा से तुला राशि के लोगों को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है और अगर कभी कोई मुसीबत आ भी जाए तो लड्डू गोपाल उसे दूर कर देते हैं।
अगर आपके घर भी लड्डू गोपाल विराजमान हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि क्या आपकी राशि भी लड्डू गोपाल की प्रिय राशियों में से एक है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।