Husband Wife Shayari in Hindi: रिश्ते को जीवित और मजबूत बनाए रखने के लिए, केवल भौतिक उपस्थिति ही पर्याप्त नहीं होती है; भावनाओं और प्यार को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करना भी अत्यंत आवश्यक है। जब आपका जीवनसाथी हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देता है और हर कदम पर आपका सहयोग करता है, तो उन्हें यह महसूस कराना जरूरी हो जाता है कि उनका यह साथ आपके लिए कितना अमूल्य और खास है।
तो फिर, इस बार अपने गहरे जज्बातों को क्यों न किसी खूबसूरत शायरी के जरिए बयां किया जाए? ऐसी शायरी जो आपके रिश्ते में प्रेम की मिठास घोल दे, आपके दिल की बातें सीधे उनके दिल तक पहुंचा दे, और आपको उस अनकहे प्यार को भी कहने का मौका दे जो अक्सर खामोशी में दब जाता है। यह पहल आपके बंधन को और भी गहरा और मधुर बना देगी।
1. सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है !
I Love My Wife !
2. जिंदगी में कुछ न पा सकें
तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है !
I Love You My Husband !
3. तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !
I Love My Dear Wife !
4. तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !
I Love You My Husband !
5. ना तू कहता है, ना मैं कहती हूं,
फिर भी हर बात दिल से होती है।
शब्दों से नहीं, आंखों से बात होती है,
पति-पत्नी की मोहब्बत यूं ही खास होती है।
6. ना मैं तुझे खोना चाहता हूं
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक है सांसे मेरी इस जिंदगी की
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं !
I Love You My Dear Wife ! (वेडिंग एनिवर्सरी बधाई संदेश)
7. मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे
ब ने मिलन करा दिया आपसे
बोला यहीं अनमोल है सबसे!
I Love You My Husband !
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
8. कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलो हो ये क्या कम है
खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है !
I Love You My Dear Wife !
9. सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है !
I Love You My Husband !
10. मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !
I Love You My Dear Wife !
11. परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादें आपकी हमारी सांसों में है
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी सांसों में है !
I Love You My Husband !
इसे भी पढ़ें: Love Quotes for Husband: इन रोमांटिक मैसेज के जरिए अपने पति से कीजिए प्यार का इजहार
12. आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !
I Love You My Dear Wife !
13. मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम !
I Love You My Husband !
14. तू मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत ख्वाब है
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है !
I Love You My Dear Wife !
15. हमसफर क्या होता है, तुमसे सीखा है,
हर लम्हा तुम्हारे साथ जीना सीखा है।
ना शिकवा, ना कोई गिला रहा,
तुम मिले तो हर दर्द में भी सुकून मिला।
I Love You My Dear Wife !
16. जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !!
I Love You My Dear Wife !
17. ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
I Love You My Dear Husband!
18. उस चांद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है !!
I Love You My Dear Wife !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।