herzindagi
shani  ki  dhaiya  kaise  dekhe

'शनि की ढैय्या' इन राशियों के लिए पड़ सकती है भारी, जानें मुक्ति के उपाय

अगर इन 3 राशियों में से आपकी भी कोई राशि है, तो 'शनि के प्रकोप' से बचने की तैयारी कर लें। इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें उपाय।  
Editorial
Updated:- 2022-04-29, 17:41 IST

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार मनुष्य का जीवन ग्रहों की चाल और स्थिति पर टिका हुआ है। वैसे तो एक व्‍यक्ति के खुशहाल जीवन के लिए सभी ग्रहों का उचित स्थान और दशा में होना जरूरी होता है, मगर ऐसा बहुत कम ही होता है जब सभी ग्रह एक साथ मजबूत हों और सही चाल चल रहे हों।

हालांकि, किसी भी व्यक्ति को सबसे ज्यादा भय शनि ग्रह से लगता है। दरअसल , इस ग्रह के स्वामी शनि देव होते हैं, जिन्‍हें न्याय का देवता कहा गया है। शनि देव अपराध का दंड देते हैं और उनके दंड से कोई बच नहीं पता है। ऐसे में शनि का प्रकोप सभी को भयभीत कर देता है।

28 अप्रैल को भी शनि अपना स्थान बदल रहे हैं और मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में किन राशियों के लिए यह बदलाव फायदेमंद है और किन राशियों को शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। यह सब जानने के लिए हमने उज्जैन के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा जी से बात की। पंडित जी कहते हैं, 'शनि अब 75 दिनों तक कुंभ राशि में रहने के बाद 5 जून को वक्री हो जाएंगे।'

इस बदलाव से किन राशियों को राहत मिलेगी और किन्‍हें शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा, यह भी हमें पंडित जी ने बताया है।

इसे जरूर पढ़ें: अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो ज्योतिष के अनुसार अपने स्वभाव और लव लाइफ के बारे में जानें

Shani Ki  Dhaiya  Ke  Upay

किन राशियों को मिलेगी राहत

कुंभ राशि में प्रवेश करने के साथ ही मिथुन और तुला राशि पर से शनि की ढैय्या उतर जाएगी और धनु के ऊपर चल रही साढ़े साती भी खत्म हो जाएगी। पंडित जी कहते हैं, 'जिन जातकों ने लोहे का छल्ला धारण किया हुआ है, वह अब उसे निकाल कर बहते जल में प्रवाहित कर सकते हैं।'(शनि के मंत्र)

इन राशियों को सहना पड़ेगा प्रकोप

यह विडियो भी देखें

अब कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की ढैय्या का सामना करना होगा। आपको बता दें कि इसका प्रभाव ढाई वर्षों तक दिखता है। वहीं मीन राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप सहना होगा। यह प्रभाव इस राशि में अब साढ़े सात वर्षों तक रहेगा। पंडित जी कहते हैं, '12 जुलाई से शनि वक्री होकर मकर में आ जाएंगे, मगर ऐसा होने से कर्क, वृश्चिक और मीन राशि पर से शनि का प्रकोप जरा भी कम नहीं होगा। इसलिए अब इन तीनों ही राशियों के जातकों को सीधे हाथ की सबसे बड़ी उंगली में एक लोहे का छल्ला पहन लेना चाहिए।'

इसे जरूर पढ़ें: मई के महीने में कुछ राशियों को रहना होगा सतर्क, जानें ज्योतिष के अचूक उपाय

View this post on Instagram

A post shared by Pandit Manish Sharma Ujjain (@pandit_manish_sharma1404)

शनि की ढैय्या का प्रभाव कम करने के अन्य उपाय

  • जिन जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही है वह 11 शनिवार तक छाया दान कर सकते हैं।
  • आपको हमेशा अपने शरीर और आस-पास के स्थान को साफ रखना चाहिए।
  • अपने घर में काम करने वाले कर्मचारियों को उनकी जरूरत का सामान दान करना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार के नशे से दूरी बना कर रखें।(शनि के उपाय)

Effects  Of  Shani  Ki  Dhaiya  According  To  Astrologer

शनि की साढ़े साती का प्रभाव कम करने के अन्य उपाय

  • नियमित शनि चालीसा का पाठ करें।
  • सरसों का तेल और तिल दान करें।
  • महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें।
  • नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें और शिव जी की पूजा करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।