herzindagi

मई के महीने में कुछ राशियों को रहना होगा सतर्क, जानें ज्योतिष के अचूक उपाय

कोई भी व्यक्ति अपने आने वाले समय के बारे में संपूर्ण जानकारी लेना चाहता है। लेकिन भविष्य के बारे में जानना और उसकी योजनाएं तय करना थोड़ा कठिन होता है। दरअसल इस तरह की कोई भी जानकारी आप ज्योतिषशास्त्र से पा सकते हैं।&nbsp; यह एक ऐसा शास्त्र है जो आपको आने आने वाले समय के प्रति सजग करने के साथ इस बात से भी अवगत कराता है कि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। कई बार इससे मिली जानकारी आपको भविष्य के बारे में अनुमान देती है और हर एक राशि के लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। आपका आने वाला समय कैसा होगा? अगले महीने में कौन सी राशियों की किस्मत पलटने वाली है और ऐसी कौन सी राशियां हैं जो समस्याओं से भरी रहेंगी? ऐसी न जाने कितनी तरह की जानकारी ज्योतिष से मिलती है और आपको इसके द्वारा बताए गए उपाय समस्याओं से निपटने में सहायता करते हैं।&nbsp; अगर आप मई के महीने में ये जानकारी लेना चाहते हैं कि कौन सी राशियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, तो ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि आपकी राशि के लिए समय यदि खराब है तो इससे बचने के उपाय क्या हैं? <img src="//images.herzindagi.info/image/2022/Apr/may-month-astrology-remedies.jpg" alt="may month astrology remedies" />

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 28 Apr 2022, 11:04 IST

मेष राशि

Create Image :

मेष राशि के लोगों के लिए मई के महीने में कुछ समस्याएं हो सकती हैं। इस पूरे महीने में आप जितना परिश्रम करेंगे आपको उस परिश्रम की अपेक्षा कम लाभ मिलेगा। यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो आपको मई के महीने में कम लाभ मिलने की संभावना है। इस पूरे महीने मन अशांत रहेगा। धन का खर्च भी हमेशा की तुलना में अधिक रहेगा। आपको बच्चों की तरफ से भी मन में कुछ चिंता रह सकती है। 

ज्योतिषीय उपाय

Create Image :

मीन राशि के लोग यदि मई के पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा करेंगे और शिवलिंग को बेलपत्र और जल अर्पित करेंगे तो ये उनके लिए लाभदायक होगा। 

इस प्रकार मई के महीने में कुछ उपाय आपकी राशि के लिए फालदायी हो सकते हैं और आपके बिगड़ते कामों को बनाने में मदद कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व ज्योतिष से जुड़े इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik, wallpapercave.com, pixabay 

ज्योतिषीय उपाय

Create Image :

इस महीने किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए देसी घी का हलवा बनाएं और इसका भोग मंदिर में चढ़ाएं। इस हलवे के भोग को समस्त परिवार एवं मित्रों में वितरित करें।

 

मिथुन राशि

Create Image :

मिथुन राशि के लोगों को इस माह व्यर्थ में भाग दौड़ रहेगी। आपको अपने कार्यक्षेत्र में विघ्नों का सामना करना पड़ सकता है। मई के महीने में आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें। 

इसे जरूर पढ़ें:ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें मिथुन राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल 2022

 

 

ज्योतिषीय उपाय

Create Image :

मई के पूरे महीने में विशेष रूप से बजरंगबली की उपासना करें। आप भगवान श्री कृष्ण की भी उपासना कर सकते हैं। घर में गुग्गुल का धूप दिखाएं और घर की शांति की प्रार्थना करें।

कर्क राशि

Create Image :

कर्क राशि के लोगों का मन मई के महीने में अशांत रहेगा। इस पूरे महीने में शनि की ढैय्या की वजह से कलह क्लेश, रोग आदि का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने आपको व्यर्थ की लड़ाइयों से बचने की आवश्यकता है। 

ज्योतिषीय उपाय

Create Image :

कर्क राशि के लोग यदि किसी भी समस्या से बचना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन बुजुर्गों एवं निर्धनों को पीली मिठाई बांटें। ऐसा करना आपको किसी भी समस्या से उबारने में मदद करेगा और आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी। 

कुम्भ राशि

Create Image :

कुम्भ राशि के लिए इस माह कई काम बनते हुए भी बिगड़ जाएंगे। शनि के प्रकोप की वजह से आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, यही नहीं कई कार्य विलम्ब से भी होंगे। आपके किसी भी कार्य में थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं। पूरे महीने आपको मानसिक तनाव रहेगा। आपको स्वास्थय संबंधित परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:स्वभाव से कैसे होते हैं कुंभ राशि के जातक, टैरो कार्ड रीडर से जानें

 

ज्योतिषीय उपाय

Create Image :

मई के महीने में किसी भी बड़ी समस्या से बचने के लिए हनुमान जी को रोज 2 तुलसी के पत्ते अर्पित करें एवं भगवान सूर्य को जल दें। ऐसा करने से बड़ी से बड़ी बाधा भी दूर हो जाएगी। 

मीन राशि

Create Image :

मीन राशि के जातकों को मई के महीने में नौकरी से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मीन राशि के लोगों को नौकरी और प्रमोशन के लिए थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।