
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का प्रभाव अलग-अलग राशियों में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से दिखाई देता है। शनिदेव को हमेशा से ही न्याय का देवता माना जाता रहा है। इस समय शनि मीन राशि में विराजमान हैं और साल 2026 में भी इसी राशि में रहेंगे, ऐसे में शनि के प्रभाव से मुख्य रूप से 3 राशियां प्रभावित हो सकती हैं और उन्हें साढ़ेसाती के प्रभाव से गुजरना पड़ सकता है। इस दौरान मेष राशि, कुंभ राशि और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा साथ ही, सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या का होगी। ऐसे में जिन राशियों पर साढ़े साती काफी समय से चली आ रही रही है, क्या साल 2026 में उन्हें इसके प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है? शनि की साढ़ेसाती मुख्य रूप से तीन चरणों में होती है। चूंकि इस समय कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है, इसलिए इस राशि के लोगों के मन में एक सवाल जरूर बार-बार आता है कि क्या साल 2026 में भी शनि की साढ़े साती का प्रभाव कुंभ राशि पर दिखेगा? यही नहीं क्या इसके प्रभाव से मेष और मीन राशि के जीवन में भी साल 2026 में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इन सवालों का जवाब जानने के लिए हमने ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से बात की। आइए उनसे जानें इसके बारे में विस्तार से-

साल 2026 में भी मेष राशि की साढ़ेसाती बनी रहेगी, क्योंकि इस राशि में साल 2025 में ही साढ़ेसाती शुरू हुई है और इसका पहला चरण चल रहा है। ऐसे में अगले 6 सालों में भी इस राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव दिखाई देगा और आपके जीवन में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। ऐसा माना जाता है कि प्रथम चरण में शनिदेव व्यक्ति को आर्थिक और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करवाते हैं। ऐसे में कई बार आपके बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं। रिश्तों में उतार-चढ़ाव बना रहता है। इस अवधि में शनिदेव जातक के मस्तक पर सवार होते हैं और उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Shani Ki Sade Sati: शनि की साढ़ेसाती के साथ जीवन में आएंगी ये चुनौतियां, उपाय जानें और संभलकर रहें ये 3 राशि के जातक
साल 2026 में कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण रहेगा और इसका समापन जून 2027 में होगा। साल 2026 में शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण है और इस दौरान कुंभ राशि के जीवन में शुभ फल मिल सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि शनि की साढ़ेसाती के आखिरी चरण में व्यक्ति को अपने कर्मों का फल मिलता है। यदि कोई व्यक्ति अच्छे कर्म करता है तो कर्मदाता शनिदेव उसे अच्छे फल के रूप में पुरस्कार देते हैं और यदि कोई बुरे कर्म करता है तो उसे जीवन में आगे भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
साल 2026 में मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण रहेगा। ऐसा माना जाता है कि साढ़े साती का दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टकारी होता है और इसका प्रभाव सेहत पर सबसे ज्यादा दिखाई देता है। ऐसे में मीन राशि को साल 2026 में कुछ नकारात्मक संकेत मिल सकते हैं। मीन राशि की साढ़ेसाती साल 2022 में शुरू हुई थी और यह साल 2029 में समाप्त होगी। ऐसे में साल 2026 मीन राशि के लिए मिले-जुले संकेत लाएगा। जिसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के फल मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि वाले जरूर करें इन मंत्रों का जाप, शनि की साढ़ेसाती से मिल सकता है छुटकारा

यदि आपकी राशि में भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो आपको कुछ आसान ज्योतिष उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है।
अगर आपकी राशि भी उनमें से है जिनकी साल 2026 में भी शनि की साढ़ेसाती बनी रहेगी, तो आपको यहां बताई बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।