टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘तेरे लिए’ के को-एक्टर शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है। साथ ही इसके दोनों ने अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा है। इस फोटो को देख साफ समझ में आ रहा है कि शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
शक्ति अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “एक साथ होना ही सबसे अच्छा स्थान है।“ वहीं नेहा ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “एक सपना जो हमने देखा आज वह हकीकत हो गया।“ इस फोटो को महज एक घंटे में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
यहां आपको बता दें कि शक्ति और नेहा ही मुलाकात स्टार प्लस के शो 'तेरे लिए' के दौरान हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि जब शक्ति और नेहा मिले थे तो उन्होंने एक-दूसरे को काफी सख्त समझा था लेकिन बाद में धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई थी। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में शक्ति ने स्वीकार किया कि नेहा ने अपने प्यार का इजहार करने में एक साल का वक्त लगा दिया था।
Read more: दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया करारा जवाब जिस यूजर ने किया उनकी बॉडी पर भद्दा कमेंट
साल 2014 में दोनों परिवारों की मौजूदगी में रोका सेरेमनी हो गई थी। शक्ति टीवी के चर्चित शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में लीड एक्टर के रोल में नजर आ चुके हैं।
Read more: ममता की छांव में क्यों छिपाकर रखती हैं ट्विंकल अपनी बेटी नितारा को
टीवी के अक्सर रियल लाइफ कपल अपनी लव लाइफ को मीडिया से छिपा कर रखते हैं लेकिन नेहा और शक्ति के साथ ऐसा नहीं था। अगर आप नेहा के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करें तो आपको पता चलेगा कि वो अक्सर शक्ति के साथ अपनी फोटो शेयर करती रही हैं और यही हाल शक्ति का भी रहा है।
इस तस्वीर को देखिए नेहा सक्सेना ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इसमें नेहा और शक्ति मिलकर दिल बनाते हुए नजर आ रहे हैं और इस फोटो के साथ नेहा ने काफी कुछ नहीं लिखा है। वैसे दोनों का दिल बनाते हुए दिखने का इशारा ही काफी है इनके फैंस को समझने के लिए यह दोनों अब एक-दूसरे के हो चुके हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।