herzindagi
anjali arora sita look

माता सीता के रूप में अंजली अरोड़ा को देख भड़के यूजर्स, MMS लीक विवाद फिर सुर्खियों में

अंजलि अरोड़ा फिल्म 'श्री रामायण कथा' में माता सीता का किरदार निभाने वाली हैं, जिसके सेट से उनका पारंपरिक लुक वायरल हुआ है। हालांकि, उनकी बोल्ड सोशल मीडिया इमेज और पुराने MMS लीक विवाद के कारण यूजर्स नाराज हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-10-15, 12:49 IST

अपनी 'कच्चा बादाम' गर्ल और 'लॉकअप' में मुनव्वर फारूकी के साथ नजर आने के बाद से ही, सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। अब वह एक नए और गंभीर विवाद को लेकर चर्चा में हैं- माता सीता का लुक! अंजलि का यह गेटअप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। फैंस आखिर क्यों इतना भड़क रहे हैं? कारण जानने के लिए आगे पढ़ें।

anjali arora photos

अंजलि अरोड़ा अब बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। म्यूजिक वीडियो 'दिल पर चलाई छुरियां' की सफलता के बाद, अंजलि ने माइथोलॉजिकल फिल्म 'श्री रामायण कथा' में माता सीता का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का फैसला किया है। इस फिल्म में उनके सह-कलाकार रजनीश दुग्गल, शील वर्मा, निर्भय वाधवा और देव शर्मा होंगे।

अंजलि का 'माता सीता' लुक तेजी से वायरल

फिल्म से अंजलि का 'माता सीता' लुक तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर में वह पारंपरिक नारंगी साड़ी में हैं, जिसमें माथे पर सिंदूर और गांव शैली का पल्लू है। गोल्ड इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ लाल बिंदी, और बेहद सादा (मिनिमल) मेकअप उनके इस दैवीय गेटअप को पूरा कर रहा है। यह वायरल तस्वीर 'इंस्टेंट बॉलीवुड' के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई है।

सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा की छवि हमेशा से बोल्ड और ट्रोल्स से घिरी रही है, जिसकी वजह उनके डांस वीडियो होते हैं। उनकी यही विवादास्पद छवि अब उन पर भारी पड़ रही है और यूजर्स उन्हें माता सीता का किरदार निभाते हुए देखना बिल्कुल नहीं चाहते।

इसे भी पढ़ें - Upcoming Bollywood Movies 2025: साल के आखिरी कुछ महीनों में बड़े पर्दे पर उतरने वाली हैं कई धमाकेदार फिल्में; 'धुरंधर' से लेकर 'तेरे इश्क' में तक, मिलेगा एंटरटेंमेंट का धांसू डोज

यूजर्स ने की कठोर आलोचना

सीता के गेटअप में अंजलि की तस्वीर वायरल होते ही, यूजर्स ने कठोर आलोचना करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने सीधे तौर पर कहा, "इसको सीता बनाया ये बहुत बड़ा अपमान है।"

anjali arora pictures

वहीं, दूसरे यूजर ने उनकी पिछली हरकतों पर निशाना साधते हुए लिखा, "माता सीता का किरदार इंस्टाग्राम पर ठुमके लगाने वाली नहीं निभा सकती।" विरोध यहीं नहीं रुका, बल्कि एक यूजर ने यहां तक कह दिया, "घोर कलयुग की शुरुआत हो चुकी है, हम ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे कि ये माता सीता बने।"

दर्शक स्वीकार करने को तैयार नहीं

अंजलि का पुराना MMS लीक विवाद भी इस विरोध को और बढ़ा रहा है। इससे ये तो स्पष्ट है कि उनकी इस छवि के कारण दर्शक उन्हें इस पवित्र भूमिका में स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें - Theatre Releases This Week (13-19 October): इस हफ्ते सिनेमाघर में रिलीज हो रही हैं ये 4 मच-अवेटेड फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।