herzindagi
shahrukh khan pathaan movie records

शाहरुख-दीपिका की पठान बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, बनाए बड़े रिकॉर्ड

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है। आइए जानते हैं फिल्म ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-31, 16:27 IST

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म का नाम पिछले कुछ समय से लोगों की जुबां पर चड़ा हुआ है। हर कोई इस फिल्म के बारे में बात कर रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या फिल्म ने रिलीज के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है?

बता दें कि पठान फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन किया है। ना सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि नए रिकॉर्ड बनाने के मामले में भी पठान पीछे नहीं रही। इस आर्टिकल में जानते हैं फिल्म ने कौन से नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

पठान की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग

pathaan movie make record of advance booking

पठान हिंदी भाषा में अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुक की गई फिल्म से लेकर सबसे तेज 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड फिल्मबन गई है।

इसे भी पढ़ेःफिल्म पठान का पहला गाना हुआ रिलीज, शाहरुख और दीपिका ने बिखेरा अपना 'बेशर्म रंग'

सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है पठान

हिंदी फिल्मों की पहले दिन की कमाई की बात करें तो उसमें भी पठान फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। पहले दिन लगभग 55 करोड़ के आसपास की कमाई के साथ पठान फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। हिंदी के साथ-साथ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी पठान ही है।

सबसे पहले किया 250 करोड़ का आंकड़ा पार

पठान फिल्म ने सिर्फ 5 दिन के अंदर सबसे तेज 250 करोड़ के क्लब में पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पठान से पहले यह रिकॉर्ड केजीएफ-2 के नाम था जिसने 7 दिन में 250 करोड़ की कमाई की थी।

शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

पठान से पहले शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस थी जिसने 227 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन अब शाहरुख की पठान फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है क्योंकि इसने 5 दिन के अंदर लगभग 281 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

इसे भी पढ़ेःPathaan Trailer: SRK की पठान में बहुत कुछ होगा ख़ास, ट्रेलर में दिखीं फिल्म से जुड़ी ये 5 बड़ी बातें

इसके साथ-साथ शाहरुख, दीपिका और जॉनने भी पठान फिल्म से कई नए रिकॉर्ड्स बना लिए हैं। पठान सबसे तेजी से 100 करोड़, 150 करोड़ और 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। तो ये थी पठान फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी।

इस फिल्म से जुड़े हर अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ और अपना प्रश्न पूछें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Photo Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।