herzindagi
they call him OG

OG Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण की 'ओजी' ने ओपनिंग डे पर तोड़े सारे रिकॉर्ड, सैयारा को पीछे छोड़ रच डाला इतिहास

साउथ सिनेमा को पवन कल्याण की एक्शन फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी'का कब से इंतजार था। जैसे ही ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई वैसे ही इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 12:32 IST

पवन कल्याण की एक्शन फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' 25 सितंबर को रिलीज हुई, जिसकी तारीफ करते क्रिटिक्स थक नहीं रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही उम्मीद से कई ज्यादा कमाई की है, जिसके बाद ये फिल्म इस साल यानी 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी बन गई है। वहीं, भारतीय सिनेमा के इतिहास में भी इसका मूवी का नाम सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुका है। इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में 'दे कॉल हिम ओजी' से  शुरुआत की और इतने साल काम करने का बाद भी ये मूवी उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ से पार

इस दमदार फिल्म ने टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ शुरुआत की है। ऐसे में Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने पहले ही दिन यानि ओपनिंग डे पर 70.00 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि, पेड प्रीमियर पर फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपये की कमाई की।

OG Movie (3)

ऐसे में कुल कमाई अब तक 90.25 करोड़ हुई है। वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो ये 100 करोड़ पार कर चुकी है।

कमाई में सैयारा को छोड़ा पीछे

बता दें कि पवन कल्याण की इस फिल्म ने न केवल रजनीकांत की 'कुली', जिसने 65 करोड़ रुपये की कमाई की, को पछाड़ा है बल्कि छावा, सैयारा जैसी धमाल मचाने वाली बड़ी फिल्मों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें - The Ba***ds of Bollywood की सान्या अहमद कौन हैं? जानें अन्या सिंह की रियल लाइफ जर्नी

इमरान हाशमी का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू

'दे कॉल हिम ओजी' फिल्म में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के अलावा प्रकाश राज, प्रियंका अरुल मोहन और श्रेया रेड्डी जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपने किरदार से सबका मन मोह लिया है।

OG Movie (2)

खास बात ये है कि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने कदम जमाए हुए हैं, इस फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया और अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म दे डाली।

इसे भी पढ़ें - जब कैटरीना कैफ को विक्की कौशल ने सलमान खान के सामने किया था शादी के लिए प्रपोज, प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच वायरल हुआ पुराना वीडियो

मूवी के बारे में

इस फिल्म के सुजीत रेड्डी निर्देशक हैं। वहीं, इस फिल्म को पिछले साल यानि 2024 में 27 सितंबर को रिलीज होना था, पर कुछ सीन्स पूरे नहीं हो पाए इसलिए तिथि को आगे बढ़ाया गया। बता दें कि मूवी में इमरान हाशमी पवन कल्याण जैसे सुपरस्टार के सामने विलन का किरदार निभा रहे है, जिसे लोगों को काफी पसंद किया है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इमरान हाशमी के करियर का ये टर्निंग प्वॉइंट हो सकता है।  

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: imdb

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।