बॉलीवुड में कई फिल्में बनती हैं। कुछ बिग हिट होती हैं तो कुछ बिग फ्लॉप। लेकिन किसी भी फिल्म की किस्मत का फैसला उसके रिलीज होने के बाद ही होता है। किसी भी फिल्म को बनाने में सिर्फ कलाकार ही मेहनत नहीं करते हैं, बल्कि पूरी एक टीम काम करती है। कई बार तो एक फिल्म को बनने में कई साल लग जाते हैं।
लेकिन अगर एक फिल्म बनने के बाद रिलीज ना हो पाए तो काफी दुख होता है। ऐसी कई मूवीज हैं, जिसे बनने में काफी मेहनत लगी। लेकिन फिर भी वह किसी कारणवश रिलीज नहीं हो पाईं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में बता रहे हैं, जो कभी भी रिलीज नहीं हो पाईं-
आपने 1942 में रिलीज हुई फिल्म अपना पराया तो देखी होगी। लेकिन इसके बाद साल 1972 में अमिताभ बच्चन और रेखा को एक साथ लेकर फिल्म बनाने की तैयारी की गई थी। लेकिन ये दोनों न्यूकमर थे और इनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी पहली बार बनी थी। जिसके कारण इस फिल्म को कोई खरीदार नहीं मिला। जिसके कारण यह फिल्म कुछ सीन्स से आगे नहीं बढ़ पाई। जिसके बाद लगभग चार साल बाद ये दोनों फिल्म दो अंजाने में साथ नजर आए।
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म आंखे को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म के हिट होने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी। लेकिन इसके बाद यह मुमकिन नहीं हो पाया। जिसके कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
इसे भी पढ़ें-शाहरुख से लेकर आलिया तक, 2023 में इन सुपरस्टार्स की फिल्मों का है इंतज़ार
आमिर खान, रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह जैसी स्टार कास्ट वाली यह फिल्म वास्तव में टाइम ट्रेवल पर आधारित थी। जिसका निर्देशन शेखर कपूर ने किया था और इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा फिल्माया भी गया था। लेकिन बाद में शेखर कपूर कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना शुरू किया। जिसके बाद यह फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई और ना ही रिलीज हुईं।
यह विडियो भी देखें
साल 1987 में शोमैन सुभाष घई और अमिताभ बच्चन इस फिल्म के लिए एक साथ आए। इस फिल्म की लगभग एक हफ्ते शूटिंग भी की गई। लेकिन इसके बाद बिग बी और सुभाष घई के बीच कुछ समस्या हो गई। जिसके बाद यह फिल्म कभी बन ही नहीं पाई।
मुन्नाबाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई के सुपरहिट हो जाने के बाद विधु विनोद चोपड़ा इसका सीक्वल बनाना चाहते थे, जिसका नाम मुन्नाभाई चले अमरीका रखा गया था। यहां तक कि इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त को जेल हो गई और फिल्म की शूटिंग रुक गई। इसके बाद यह फिल्म कभी कंप्लीट होकर रिलीज नहीं हो पाई।
इसे भी पढ़ें-इन सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल ने दर्शकों को किया निराश, हुईं फ्लॉप
साल 1984 में फिल्म खबरदार में अमिताभ बच्चन और कमल हासन साथ नजर आने वाले थे। इस फिल्म को इच्छामृत्यु-थीम पर बनाया जाना था, जिसमें अमिताभ बच्चनडॉक्टर के रूप में और कमल हासन बीमार रोगी के रूप में नजर आने वाले थे। लेकिन इस फिल्म से होने वाले विवाद के डर से निर्माताओं ने 16 रीलों के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग रोक दी। जिसके कारण यह फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई।
अगर ये फिल्में कंप्लीट होकर रिलीज होतीं तो आप इनमें से किस फिल्म को देखना पसंद करते।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- youtube, Instagram, jiocinema
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।