herzindagi
image

शाहरुख खान की 'किंग' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल? छठी बार बादशाह के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, फिल्म के सेट से वायरल हुईं फर्स्ट लुक की तस्वीरें

शाहरुख खान की 'किंग' में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। Kalki 2898 AD के सीक्वल से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस की इस पोस्ट को मेकर्स के लिए करारा जवाब माना जा रहा है। एक्ट्रेस का इस फिल्म में क्या रोल होगा और फिल्म के सेट से वायरल हुईं तस्वीरों में किंग खान किस लुक में नजर आ रहे हैं, चलिए बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-22, 19:57 IST

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' को लेकर लंबे समय से बज है। किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिलहाल आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सुर्खियों में बनी हुई है और इसी बीच अपडेट आ रही है कि पोलैंड में शाहरुख खान और सुहाना खान स्टारर फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी है। फिल्म के सेट से शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान का लुक भी वायरल हुआ है और कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शाहरुख खान संग 'किंग' फिल्म की शूटिंग की अनाउंसमेंट की थी। Kalki 2898 AD के सीक्वल से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस की इस पोस्ट को मेकर्स के लिए करारा जवाब और उनके कमबैक की तैयारी माना जा रहा है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि दीपिका का किंग फिल्म में क्या रोल होगा? चलिए, आपको इसकी लेटेस्ट अपडेट देते हैं और साथ ही फिल्म के सेट से स्टारकास्ट के वायरल लुक की तस्वीरें भी दिखाते हैं।

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में क्या किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें शाहरुख खान उनका हाथ थामे नजर आ रहे थे। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया था कि वह 'किंग' के सेट पर हैं और छठी बार शाहरुख के साथ काम करने जा रही हैं। इसके बाद से फैंस के मन में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि दीपिका, फिल्म 'किंग' में क्या किरदार निभाएंगी? पहले खबरें आ रही थीं कि दीपिका, इस फिल्म में कैमियो करेंगी लेकिन, अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो दीपिका का फिल्म में एक बड़ा रोल होगा और उनका किरदार, कहानी में कई ट्विस्ट लेकर आएगा। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका, फिल्म किंग में सुहाना खान की मां का रोल प्ले करेंगी हालांकि, अभी इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD के सीक्वल से हुई दीपिका पादुकोण की छुट्टी, मेकर्स ने इशारों-इशारों में मारा ताना, क्या 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड बनी एक्ट्रेस के लिए मुसीबत?

फिल्म 'किंग' के सेट से वायरल हुआ शाहरुख खान का लुक


फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसी बीच सेट से शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन का लुक वायरल हो रहा है। किंग खान का इंटेस लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके इस लुक ने फैंस के बीच, फिल्म की कहानी और रिलीज को लेकर और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

 

यह भी पढ़ें- जब सिक्योरिटी गार्ड ने मन्नत के बाहर से शाहरुख खान को दिया था भगा, सालों बाद डायरेक्टर ने शेयर किया 90 के दशक के सुपरहिट गाने की शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

 

शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।