जब भी हम एयरपोर्ट पर जाते हैं, तो अक्सर वहां के चमचमाते फर्श और खूबसूरत इंटीरियर पर ध्यान जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ज्यादातर एयरपोर्ट के अंदर कार्पेट क्यों बिछाया होता है? यह सिर्फ डेकोरेशन का हिस्सा नहीं होता, बल्कि इसके पीछे कई कारण और फ्लाइट से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सीक्रेट भी होता है। आइए जानें एयरपोर्ट में कार्पेट बिछाने के पीछे के अनजाने कारणों के बारे में
साउंड इंसुलेशन के लिए
एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़, सामान ढोने वाले ट्रॉलियों की आवाज को रोकने के लिए कार्पेट का इस्तेमाल किया जाता है। कार्पेट शोर को कम करने में मदद करता है। यह एक तरह का साउंड इंसुलेटर है, जो आवाज को सोखकर एयरपोर्ट को शांत रखने में मदद करता है।
आराम और सुकून का एहसास
जब यात्री किसी फ्लाइट के लिए इंतजार करते हैं या एक फ्लाइट से दूसरी फ्लाइट के लिए ट्रांजिट में होते हैं, तो उन्हें एक आरामदायक माहौल चाहिए होता है। एयरपोर्ट के कार्पेट्स उन्हें आराम और सुकून का एहसास देते हैं।
इसे भी पढ़ें-Airport New Rules: ये चीजें विमान में नहीं ले जा सकेंगे आप, ट्रैवल से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल
थकान को कम करने में मदद
लंबे समय तक चलने के बाद ठोस फर्श पर पैर दर्द होने की संभावना अधिक होती है। लेकिन कार्पेट पर चलने से थकान कम महसूस होती है। खासकर एयरपोर्ट के गेट्स और वेटिंग एरिया में कार्पेट बिछाकर यात्रियों को थोड़ा आरामदायक अनुभव देने की कोशिश की जाती है, ताकि वे अपनी फ्लाइट के इंतजार में थकान महसूस न करें।
इसे भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर मिलने वाली बोर्डिंग पास से जुड़ी इन बातों को जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - FREEPIK
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों