image

फर्नीचर पर पड़ गए हैं खरोंच के निशान? बस ये एक ड्राई फ्रूट रगड़ें और देखें कैसे गायब हो जाते हैं सारे दाग, जानें कैसे?

यदि आपके महंगे फर्नीचर पर खरोंच के निशान लग गए हैं और आप इन्हें दूर करना चाहती हैं तो बता दें अखरोट के माध्यम से आप अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकती हैं। जानते हैं कैसे करें अखरोट का इस्तेमाल...
Editorial
Updated:- 2026-01-02, 19:44 IST

महंगा लकड़ी का फर्नीचर न केवल घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि घर के लोगों को एकदम चेंज भी कर देता है, लेकिन समय के साथ उस पर आने वाली खरोंचे और दाग पूरे लुक को खराब कर देती हैं। कभी सामान खिसकने से तो कभी बच्चों की शरारत या पालतू जानवरों के नाखूनों से यह लकीरें बन जाती हैं। यदि आपके महंगे फर्नीचर पर खरोंचे आ गई हैं तो बता दें कि एक अखरोट का टुकड़ा इन खरोंचों को दूर कर सकता है। जी हां, यह कोई जादू नहीं है बल्कि विज्ञान है। ऐसे में जादू नुस्खे के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि फर्नीचर पर पड़ गए खरोच के निशानों को अखरोट से कैसे दूर किया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे... 

अखरोट क्यों हैं असरदार?

बता दें, अखरोट के अंदर ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। वहीं, इसके अंदर प्राकृतिक तेल भी मौजूद होता है। जब आप अखरोट को लकड़ी की खरोंचों पर रगड़ते हैं तो उसका तेल लकड़ी के रेशों में समा जाता है। 

1 - 2026-01-02T131213.935

यह तेल न केवल खरोंच को भरता है बल्कि लकड़ी के रंग के साथ मिलकर उसे पूरी तरह छुपा देता है। यह लकड़ी को नमी भी देता है, जिससे वह चमकदार दिखने लगती हैं।

कैसे करें अखरोट का इस्तेमाल?

सबसे पहले आप एक साफ और सूखे कपड़े से फर्नीचर की उस जगह को पूछ लें, जहां खरोंच हैं। वहां, कोई मिट्टी नहीं होनी चाहिए। अब आप एक साबुत अखरोट की गिरी लें और इस खरोंच के निशान पर तिरछा रखकर धीरे-धीरे रगड़ें। ध्यान रहे कि आप इसे खरोंच की दिशा में रगड़ें ताकि तेल गहराई तक जाएं। 

इसे भी पढ़ें - Call Forwarding Scam: भूलकर भी डायल न करें ये USSD कोड, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट; आख‍िर क्‍या है स्कैमर्स का नया तरीका?

 रगड़ने के बाद उस जगह को 5 से 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे लकड़ी अखरोट के तेल को सोख लेगी। अब एक मुलायम सूती कपड़े से उस जगह को हल्के हाथों से पॉलिश करें और रगड़ें। आप देखेंगे कि खरोंच का निशान गायब हो गया है और वहां एक सुंदर चमक आ गई है।

2 - 2026-01-02T131215.960

ध्यान रखें यह बातें

यह नुस्खा सतही खरोंच के लिए अच्छा है। अगर लकड़ी में बहुत गहरा गड्ढा हो गया है तो शायद इसके लिए अखरोट काम ना आए। अखरोट ज्यादा गहरी और मध्यम रंग के लकड़ी के फर्नीचर पर बेहतरीन काम करता है। अगर आपके पास अखरोट नहीं है तो आप बादाम या काजू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि उनमें भी प्राकृतिक तेल पाया जाता है।

इसे भी पढ़ें - -30 डिग्री, बर्फीले तूफान और... 18 साल की काम्या ने रचा इतिहास; अंटार्कटिका के साउथ पोल पर लहराया परचम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।