-1767336045804.webp)
आज के समय में टेक्नोलॉजी जितनी ज्यादा बढ़ गई है, उतनी ही लोगों के लिए दिक्कतें भी बढ़ती जा रही हैं। इन दिनों फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स ठगी का नया-नया तरीका खोज रहे हैं। आज सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं। लोग खाना, ग्रॉसरी का सामान मंगाने से लेकर शॉपिंग करने तक, ऑनलाइन ही सब काम कर रहे हैं। पहले जहां स्कैमर्स लिंक भेजते थे, फर्जी ऐप्स के जरिए ठगी करते थे। वहीं अब बिना इंटरनेट वाला स्कैम सामने आया है।
अब जो स्कैमर्स ने नया तरीका निकाल रखा है, उसमें एक छोटा सा USSD कोड डायल करवाया जाता है और कुछ ही देर में आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। इसी खतरे को देखते हुए नेशनल साइबरक्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। ये चेतावनी इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के तहत दी गई है। हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
-1767336155513.jpg)
USSD कोड वो होते हैं जो हम मोबाइल में बैलेंस चेक करने, नेटवर्क सेटिंग या कॉल से जुड़ी फैसिलिटीज के लिए डायल करते हैं जैसे *123# या *121#, लेकिन अब स्कैमर्स इन्हीं कोड्स के जरिए लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। इस स्कैम में ठग आपको एक ऐसा कोड डायल करवाते हैं, जो कॉल फॉरवर्डिंग ऑन कर देता है। जैसे ही कॉल फॉरवर्डिंग स्टार्ट होती है, आपके फोन पर आने वाली जरूरी कॉल्स सीधे स्कैमर्स के पास फॉरवर्ड होती है।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी यूज करती हैं फ्री पब्लिक WiFi?? 5 जरूरी बातें जान लें, वरना खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
अक्सर फ्रॉड करने वाले लोग खुद को कोरियर या डिलीवरी एजेंट बताते हैं। वो आपसे फोन करके कहते हैं कि आपका पार्सल अटक गया है। वो आपसे एड्रेस कन्फर्म करने को कहते हैं कि डिलीवरी रीशेड्यूल करनी है। ऐसे ही वो आपको बातों में फंसाते हैं और कहते हैं कि एक छोटा सा कोड डायल कर दीजिए, तभी डिलीवरी हो पाएगी। अगर आपने ये काम कर दिया तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
एडवाइजरी के मुताबिक, ठग आमतौर पर ऐसे USSD कोड बताते हैं जिनकी शुरुआत होती 21, 61, 67 से होती है। ये कोड डायल करते ही आपके फोन की कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाती है और कॉल किसी और नंबर पर जाने लगती है।
कॉल फॉरवर्डिंग ऑन होने के बाद बैंक से आने वाली वेरिफिकेशन कॉल, OTP कन्फर्मेशन कॉल, व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे एप्स की सिक्योरिटी कॉल, सब कुछ स्कैमर्स के पास चला जाता है। इन्हीं सब की मदद से वो आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। पासवर्ड बदल देते हैं और यहां तक कि आपके अकाउंट को लॉक कर देते हैं। आपके साथ ये सब हो जाता है और आपकाे पता भी नहीं चलता है।
दरअसल, इस स्कैम में इंटरनेट की जरूरत ही नहीं होती है। USSD कोड मोबाइल नेटवर्क पर सीधे काम करते हैं, इसलिए न तो आपके पास कोई लिंक नहीं आता और न ही आपको कोई ऐप डाउनलोड करनी होती है।
अगर आपको शक हो कि कॉल फॉरवर्डिंग ऑन हो गई है, तो तुरंत ##002# डायल करें। ये कोड आपके फोन की सारी कॉल फॉरवर्डिंग बंद कर देता है।

यह भी पढ़ें- जानें क्या है OTP Scam? ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
तो अगर आपके पास भी कोई ऐसी कॉल आती है तो समझ जाएं कि स्कैमर्स आपको अपने जाल में फंसा रहे हैं। अगर आप इनकी बातों में फंस जाती है तो आपका अकाउंट खाली हाे जाएगा। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।