Throwback: जब सलमान खान को मिलने वाला था ऐश्वर्या राय के भाई का रोल

क्या आप जानती हैं कि सलमान खान को ऐश्वर्या राय का भाई बनने का रोल ऑफर हुआ था, ऐसा था उनका रिएक्शन।

salman aishwarya controversy
salman aishwarya controversy

जहां बात सलमान और ऐश्वर्या की होती है वहां हमेशा उनके रिश्ते और उनके इर्द-गिर्द जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी की बात होती है। सलमान और ऐश्वर्या 90 के दशक के खत्म होते होते सबसे हॉट कपल्स में से एक बन चुके थे। जहां ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के हर बड़े हीरो के साथ काम कर चुकी थीं वहीं दूसरी ओर सलमान भी बॉलीवुड के टॉप हीरो में शुमार थे। हर कहानी का एक दिलचस्प मोड़ होता है और ऐश्वर्या और सलमान की कहानी में भी वो घड़ी आई थी। सलमान खान को ऐश्वर्या राय के भाई के रोल में एक डायरेक्टर ने देखा था।

ऐश्वर्या राय का फिल्मी करियर दो दशकों से भी ज्यादा लंबा है और इस दौरान ऐश्वर्या ने सलमान के साथ सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है और वो है संजय लीला भंसाली की ' हम दिल दे चुके सनम', इसके अलावा, ऐश्ववर्या का भाई बनने का मौका सिर्फ शाहरुख खान को मिला है और वो मिला है मंसूर खान की फिल्म 'जोश' में। भले ही ये फिल्म हिट नहीं रही थी, लेकिन सन् 2000 में इसकी स्टार कास्ट बहुत ज्यादा फेमस हो गई थी। वो इसलिए क्योंकि मंसूर खान इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ शाहरुख को नहीं बल्कि इंडस्ट्री के दो अन्य खान यानी सलमान और आमिर को लेना चाहते थे।

salmn angry with aishwarya

इसे जरूर पढ़ें- Celeb Beauty Tips: 45 की उम्र में भी कैसे दिख सकती हैं Youthful, लें ऐश्वर्या राय बच्चन के स्किन केयर रुटीन से टिप्स

सलमान को ऑफर हुआ था ऐश्वर्या के भाई का रोल-

रिपोर्ट्स कहती हैं कि सलमान खान को ऐश्वर्या राय के भाई का रोल भी ऑफर हुआ था। लेकिन सलमान उस समय शॉक हो गए थे। सलमान और ऐश्वर्या उस समय डेट कर रहे थे और ऐसे में जाहिर सी बात है कि सलमान और ऐश्वर्या पर्दे पर भाई बहन के रोल में फिट नहीं होते।

जोश में बार-बार बदली स्टार कास्ट-

सबसे पहले मंसूर खान ऐश्वर्या राय के साथ शाहरुख के रोल में सलमान और चंद्रचूड़ सिंह के रोल में आमिर खान को लेना चाहते थे। ये फिल्म बार-बार स्टार कास्ट बदलने के कारण भी चर्चा में रही थी। ऐश्वर्या राय ने पहली बार इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी तो वो भी बहन के तौर पर।

shahrukh and aishwarya movie josh

इसे जरूर पढ़ें- सासू मां जया बच्चन ने बहू ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन के लिए इसलिए चुना

ऐश्वर्या ने ये कहा था फिल्म के बारे में-

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था, 'इस फिल्म की कास्ट में सलमान और आमिर आने थे। लेकिन एक वक्त में सलमान की जगह शाहरुख खान ने ले ली और आमिर खान की जगह चंद्रचूड़ सिंह ने ले ली। कास्ट कई बार बदली, लेकिन शर्ली (जोश फिल्म में ऐश्वर्या का रोल) तो शर्ली ही रही। तो इसलिए मैंने मंसूर खान को हां बोल दिया।'



सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप 2001 में हुआ था और ऐश्वर्या और शाहरुख ने जोश के बाद फिल्म देवदास साथ में की थी। जहां तक जोश का सवाल है तो ये फिल्म फ्लॉप रही थी, लेकिन इस फिल्म में शाहरुख और ऐश्वर्या दोनों के ही रोल्स की तारीफ हुई थी। फिल्मी दुनिया और सितारों से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

All Image credit: Pinterest

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP