herzindagi
image

आर्यन खान की वेब सीरीज 'The Bads of Bollywood' को लेकर समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस, मांगा 2 करोड़ रुपये का हर्जाना; क्या बढ़ेंगी शाहरुख खान की मुश्किलें?

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'The Bads of Bollywood' मुश्किल में फंसती दिख रही है। इस सीरीज को लेकर आर्यन खान के ड्रग्स केस में पूर्व एनसीबी ऑफिसर रहे समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज, नेटफ्लिक्स और अन्य पक्षों पर मानहानि का केस दर्ज कर दिया है। 
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 08:56 IST

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज The Ba***ds of Bollywood को लेकर इन दिनों जमकर बज है। रिलीज होने से पहले से ही यह सीरीज सुर्खियों में थीं और रिलीज होने के बाद इसे ऑडियन्स और क्रिटिक्स से जमकर तारीफ मिल रही है। नेटफ्लिक्स पर भी आर्यन खान ने अपनी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से धमाल मचा दिया है। इस सीरीज में बॉलीवुड की कई कॉन्ट्रोवर्सीज पर चुटकी ली गई है। यहां तक कि आर्यन खान के ड्रग्स केस और समीर वानखेड़े को लेकर भी सीरीज में इनडायरेक्टली कटाक्ष किया गया है लेकिन, अब इसे लेकर पूर्व एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान-गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज, नेटफ्लिक्स और इससे जुड़े अन्य पक्षों पर केस फाइल किया है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

समीर वानखेड़े ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर शाहरुख खान पर किया मानहानि का केस

समीर वानखेड़े का नाम आर्यन खान ड्रग्स केस में काफी चर्चा में आया था। उन्होंने आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के कंटेट को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस सीरीज में जानबूझकर उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इसके अलावा, उनका कहना है कि यह सीरीज झूठी है और खासतौर पर ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसी और ऑफिसर्स की गलत इमेज दिखा रही है। उन्होंने इसके कई सीन्स पर भी आपत्ति जताई है।

वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस सीरीज में सोच-समझकर कई ऐसी चीजें दिखाई गई हैं, जिससे उनकी इमेज खराब हो सके। इस सीरीज में एक सी है जिसमें एक किरदार पहले सत्यमेव जयते का नारा लगाता है और फिर अश्लील इशारा करता है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान बताया है। इस याचिका में 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी गई है।


यह भी पढ़ें- 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का यह सीन सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है वीडियो, फैंस बोले-मजा आ गया

सीरीज में है समीर वानखेड़े और आर्यन के ड्रग्स केस से जुड़ा यह सीन

आर्यन खान की वेब सीरीज के पहले एपिसोड में एक सीन है, जिसे आर्यन खान और समीर वानखेड़े केस पर कटाक्ष माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस सीन की क्लिप को शेयर करके समीर वानखेड़े पर चुटकी ले रहे थे। इस सीन में एक बॉलीवुड पार्टी चल रही थी, जिसमें सीरीज का लीड कैरेक्टर लक्ष्य भी मौजूद था। इस पार्टी में रेड करते हुए एक शख्स को दिखाया गया है जो बिल्कुल समीर वानखेड़े जैसा दिख रहा है और एनसीबी की तर्ज पर खुद को एनसीजी का ऑफिसर बताता है। इस सीरीज में वह ड्रग्स लेने वाले किसी इंसान को पकड़ता है लेकिन, जब उसे पता चलता है कि वह बॉलीवुड से नहीं है, तो उसे छोड़ देता है और फिर उसी पार्टी में किसी और शख्स को पकड़ता है, जो ड्रग्स नहीं ले रहा है लेकिन बॉलीवुड स्टार है।

 

यह भी पढ़ें- The Ba***ds of Bollywood की सान्या अहमद कौन हैं? जानें अन्या सिंह की रियल लाइफ जर्नी

 

क्या आपने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखा और अगर देखा तो यह आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।