बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जबरदस्त हंगामों और ट्विस्ट के साथ, शो अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुका है। पिछले हफ्ते घर से दो सदस्य बेघर हुए और घर में शहबाज बदेशा की एंट्री हुई। कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, अमल मलिक और गौरव खन्ना समेत घर के कई सदस्य लाइमलाइट में हैं। पिछले दिनों घर में शहबाज और अभिषेक के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली। इतना ही नहीं, बात हाथापाई तक पहुंच गई। सभी को उम्मीद है कि वीकेंड के वार पर सलमान खान इसे लेकर इनकी क्लास लगाएंगे हालांकि, इससे पहले घर में कुछ ऐसा हुआ है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। खबरों की मानें तो एक पॉपुलर कंटेस्टेंट जो कि जीत का दावेदार हो सकता था, वह घर से बेघर हो गया है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है इनसाइड स्टोरी।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 के कई फैन पेज यह दावा कर रहे हैं कि अभिषेक बजाज, घर से बेघर हो गए हैं। वायरल खबरों की मानें तो अभिषेक बजाज को उनके एग्रेसिव बर्ताव की वजह से घर से बेघर कर दिया है। घर में अभिषेक और शहबाज की लड़ाई में दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। इसके अलावा, अभिषेक पर पहले भी कई कंटेस्टेंट्स ने फिजिकली एग्रेसिव होने का आरोप लगाया था। ऐसे में बताया जा रहा है कि अभिषेक को रातों-रात शो से बाहर कर दिया गया है हालांकि, अभी इन खबरों को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है और कई फैन पेज इन खबरों को गलत भी बता रहे हैं। खैर, यह तो आने वाले वक्त में पता चल जाएगा कि अभिषेक घर में हैं या नहीं।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
फिलहाल, बिग बॉस हाउस में शहबाज ने राशन का और घर के कंटेस्टेंट्स का कुछ पर्सनल सामान छिपा दिया है। उन्होंने घर के कप्तान अमल मलिक के साथ मिलकर ऐसा किया लेकिन, अमल घरवालों के सामने ऐसा दिखा रहे हैं कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं। सामान गायब होने को लेकर घर में काफी हलचल हैं और कंटेस्टेंट्स के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि इसे लेकर वीकेंड के वार में सलमान खान क्या शहबाज की क्लास लेंगे या नहीं?
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।