
Sakat Chaturthi Ki Puja Vidhi: हिन्दू धर्म में चतुर्थी तिथि श्री गणेश को अर्पित है। हर माह में दो बार चतुर्थी तिथि पड़ती है: एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। इसी कड़ी में अब 29 जनवरी, दिन सोमवार को माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ मनाई जाएगी।
इसे तिलकुट चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन संतान के अच्छे भविष्य के लिए श्री गणेश की पूजा का विशेष विधान है। मान्यता है कि इस दिन श्री गणेश की पूजा से संतान का भविष्य उज्जवल होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं सकट चौथ की पूजा विधि और मंत्रों के बारे में।

सुबह जल्दी उठाकर पवित्र जल से स्नान करें। फिर मंदिर को स्वच्छ करें और शिर गणेश की स्थापना करें। अगर श्री गणेश पहले से ही आपके घर में स्थापित हैं तो उनकी प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं और उन्हें नए वस्त्र धारण कराएं। फिर श्री गणेश के आगे घी का दीपक जलाएं।
यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2024: कब है सकट चौथ? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
श्री गणेश को पीले रंग के फूल चढ़ाएं। इसके बाद दूर्वा घास अर्पित करें। श्रो गणेश को मोदक और गुड़ के लड्डुओं का भोग लगाएं। सकट चौथ को तिलकुट चतुर्थी भी कहते हैं इसलिए इस दिन तिल से बनी चीजों का भी श्री गणेश को भोग लगाना शुभ और लाभदायक माना जाता है।
इसके बाद सकट चौथ की कथा का पाठ करें और श्री गणेश स्तोत्र का पाठ भी अवश्य करें। गणेश चालीसा का पाठ करना भी शुभ माना जाता है। इसके बाद श्री गणेश की आरती करें और उन्हें लगाए हुए भोग को प्रसाद के रूप में परिवार के सदस्यों को बाटें और खुद भी खाएं।

श्री गणेश का द्वादश नाम मंत्र: 'गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक: नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक। धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक: गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम॥'
यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2024: सकट चौथ पर क्यों की जाती है चांद की पूजा? जानें अर्घ्य का महत्व
श्री गणेश का कार्य सिद्धि मंत्र: 'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥'
श्री गणेश का संतान प्राप्ति मंत्र: 'त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।'
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि सकट चौथ के दिन कैसे पूजा करें और किन मंत्रों का जाप करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।