image

Tulsi Ke Upay: देवउठनी एकादशी पर तुलसी के इन 3 उपायों से जाग उठेगा भाग्य, मिलेगा असीम धन-संपत्ति का आशीर्वाद

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ तुलसी की पूजा करना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। अगर आप इस दिन तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ विशेष उपाय आजमाएंगी तो आपके जीवन में धन के योग बन सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 19:09 IST

देवउठनी एकादशी के दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। इसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है और देवोत्थान के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिष में मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा पूरी करके जागृत अवस्था में आते हैं और सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं। इस दिन रखा गया व्रत बहुत फलदायी माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि यदि आप इस दिन विष्णु पूजन के साथ तुलसी का पूजन भी करें तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं तो आप देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ उपाय आजमा सकती हैं। इस दिन तुलसी पूजन करने और उससे जुड़े विशेष उपाय करने से सोया भाग्य जागृत होता है, जीवन में सुख-संपत्ति का आगमन होता है और परिवार में शांति व समृद्धि बनी रहती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इस दिन आजमाए जाने वाले तुलसी के उपायों के बारे में।

तुलसी के सामने दीपक जलाएं

यदि आप देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करने के साथ इसके पास दीपक जलाती हैं और घर की समृद्धि की प्रार्थना करती हैं तो आपको जीवन में समृद्धि प्राप्त हो सकती है। यदि किसी वजह से आपको लगातार धन हानि हो रही है तो तुलसी का यह उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को ठीक करने में मदद कर सकता है। इस दिन शाम के समय आप गाय के घी या तिल के तेल का दीपक तुलसी के पौधे के सामने जलाएं। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी मदद मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi Date 2025: 01 या 02 नवंबर कब मनाई जाएगी देवउठनी एकादशी? यहां जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

tulsi dal in vishnu bhog

भगवान विष्णु के भोग में चढ़ाएं तुलसी की पत्तियां

ऐसा कहा जाता है कि किसी भी एकादशी तिथि पर तुलसी का स्पर्श नहीं करना चाहिए और न ही तुलसी में जल चढ़ाना चाहिए। वहीं अगर आप देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को भोज लगाते समय उसमें तुलसी की कुछ पत्तियां मिलाएं तो यह आपके लिए बहुत शुभ होगा। हालांकि ये तुलसी की पत्तियां आपको एक दिन पहले ही तोड़ लेनी चाहिए जिससे किसी प्रकार का कोई दोष न लगे। इस दिन विष्णु जी को पंचामृत का भोग लगाएं और उसमें तुलसी की कुछ पत्तियां मिलाएं। यह उपाय पारिवारिक समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2025: देवउठनी एकादशी पर गन्ने का होता है विशेष महत्व, जानें इसका धार्मिक महत्व

tulsi upay for dev uthani ekadashi

तुलसी के पौधे में लाल चुनरी चढ़ाएं

यदि आप देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में लाल चुनरी चढ़ाएंगी तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। आपको इस दिन तुलसी के पौधे के गमले को अच्छी तरह से सजाना चाहिए और इसमें लाल चुनरी और श्रृंगार की सामग्री चढ़ानी चाहिए। इस उपाय से आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है और वैवाहिक जीवन में भी समृद्धि आती है। यदि इस दिन आप तुलसी के पौधे में लाल चुनरी चढ़ाती हैं, तो माता लक्ष्मी का वास सदैव आपके घर में बना रहता है। तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाना विवाह और समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है।


धन प्राप्ति की दृष्टि से यहां बताए उपाय कारगर हो सकते हैं और आप यदि इन्हें देवउठनी एकादशी के दिन आजमाती हैं तो आपको इसके कई गुना फल मिलते हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik.com, Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;