परिवार के सदस्यों की सेहत और उनकी खुशहाली ज्यादातर घर की महिलाओं पर ही निर्भर करती है। महिलाएं अगर स्वस्थ हैं तो वे अपने पूरे परिवार का खयाल रखती हैं और उनकी हर छोटी-बड़ी जरूरत पूरी कर सकती हैं। लेकिन अगर महिलाएं हेल्दी और खुश नहीं है तो परिवार भी इससे प्रभावित होता है। आज के समय में महिलाओं की जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ गई हैं, क्योंकि उन्हें घर के साथ-साथ ऑफिस की अहम जिम्मेदारियां भी संभालनी होती हैं। ऐसी स्थितियों में घर के वास्तु पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर घर का वास्तु सही नहीं हो तो घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ जाता है, जिसकी वजह से महिलाएं रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली मुश्किलों का सामना करने में परेशानी महसूस करने लगती हैं।
अगर घर में किसी तरह का वास्तु दोष है तो उसे आप किसी एक्सपर्ट की सलाह से दूर कर सकते हैं। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वास्तु दोष के कारण सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। यही नहीं, इससे नींद न आने और डिप्रेशन बढ़ने की आशंका भी होती है। इस स्थिति से छुटाकारा दिलाने के लिए वास्तु उपायों से बड़ी मदद मिल सकती है। अगर आप घर की पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिए घर में सूर्य यंत्र लगाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। इसकी कीमत 500 रुपये है, लेकिन अमेजन पर आकर्षक ऑफर के तहत आप इसे सिर्फ ₹179 में पा सकती है।
यदि आपके घर के दक्षिण में वास्तु दोष है तो आप चाहें जितने भी ऊर्जावान हों, आपके सामने कोई ना कोई समस्या आती रहेगी और आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई ना कोई परेशानी बनी रहेगी, जिसकी वजह से आप स्ट्रेस फ्री और हैप्पी होने का एक्सपीरियंस नहीं ले पाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: आमदनी बढ़ानी है तो लाफिंग बुद्धा को घर में इन जगहों पर रखें
सूर्य पूर्व दिशा में उदय होकर सायंकाल में पश्चिम दिशा में अस्त होता है, जिससे साफ है कि यह जोन शक्ति और ऊर्जा का जोन है। यदि आप इस जोन को वास्तु के अनुकूल व्यवस्थित करती हैं तो आप अपने घर और आफिस में ऊर्जावान रहेंगी।
यह विडियो भी देखें
अगर दक्षिण जोन वास्तु सम्मत रहता है तो महिलायें अपने दायित्व बिना किसी परेशानी के व्यवस्थित रूप से पूरे करने में सक्षम होती हैं। नतीजा ये होता है कि नींद ना आने, थकान जैसी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: गुड लक को घर से दूर कर सकती हैं रुकी हुई और बंद घड़ियां, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
आप दक्षिण जोन को भी वास्तु अनुकूल बनाकर नेगेटिव एनर्जी को प्रभावी तरीके से रोक सकती हैं। दक्षिण जोन को बेहतर बनाने के लिए वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल के बताए इन टिप्स से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ता है-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।