मानसून के दौरान घर में बढ़ती नमी को इन घरेलू नुस्खों से करें कंट्रोल

बारिश का मौसम जितना अच्छा लगता है उतना ही इस मौसम में परेशानियां भी झेलनी पड़ जाती है, ख़ासतौर पर तब जब बारिश के कारण घर में नमी पैदा होने लगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बता रहे हैं जो इस नमी को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं।
image

Monsoon Humidity Home Care Tips: बारिश का मौसम अच्छा लगता है क्योंकि ठंडी हवा चलती है और सब हरा-भरा दिखता है। लेकिन इस मौसम में घरों में नमी और गीलापन भी आ जाता है। इससे घर में गंदी महक आ सकती है, आपके सोफे और कुर्सी खराब हो सकते हैं और दीवारों पर फंगस भी लग सकता है। पर घबराइए मत, क्योंकि सर्राफ फर्नीचर के संस्थापक और सीईओ राघुनंदन सर्राफ ने कुछ आसान तरीके बताए हैं जिनसे आप अपने घर को सूखा और तरोताजा रख सकते हैं और खास बात ये है कि इन तरीकों को हर कोई अपना सकता है।

घर में बढ़ती नमी को कंट्रोल करेंगे ये घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Humidity)

Why is my house so humid when it rains

  • अपनी आलमारी, बेड या सोफे को दीवार से थोड़ा हटाकर रखो, लगभग दो-तीन इंच दूर। ऐसा करने से दीवार की नमी फर्नीचर तक नहीं पहुंचेगी और हवा भी आती-जाती रहेगी, जिससे वह सूखा रहेगा।
  • इसके अलावा, अपनी दराजों, अलमारी और घर के कोनों में कपूर की गोलियां या सूखी नीम की पत्तियां डाल दो। ये चीजें नमी को खींच लेती हैं और जगह को साफ और फंगस से बचाकर रखती हैं।
  • बारिश थमने के बाद, हर दिन लगभग 10-15 मिनट के लिए अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे खोल दें। इससे ताजी हवा अंदर आएगी और घर के अंदर की नमी बाहर निकल जाएगी।
  • अपने दरवाजों और खिड़कियों पर मोटे पर्दों की जगह पतले सूती कपड़े के पर्दे लगाओ। सूती पर्दे जल्दी सूख जाते हैं और उनसे हवा भी आसानी से अंदर आ सकती है, जिससे तुम्हारा कमरा ठंडा रहेगा और उसमें नमी भी कम होगी।

इसे भी पढ़ें-Monsoon Tips: थोड़ी सी बारिश से कमरे में नहीं होगी उमस, बस अपनाएं ये 3 तरीका

  • हर हफ्ते अपनी चादरें, तकिए और सोफे के कवर को एक-दो घंटे के लिए धूप में ज़रूर सुखाओ। धूप से कीटाणु मर जाते हैं और नमी के साथ-साथ गंदी बदबू भी चली जाती है।
  • छोटे-छोटे कटोरे लो और उनमें बेकिंग सोडा डाल दो। फिर इन कटोरों को घर के उन कोनों में या अलमारियों में रख दो जहां नमी ज़्यादा रहती है। बेकिंग सोडा नमी को सोख लेगा और उस जगह को सूखा रखेगा।

How to reduce humidity in your house naturally

  • बारिश के मौसम में दीवारों पर स्टिकर या वॉलपेपर मत लगाओ, क्योंकि वे निकल सकते हैं या उनमें फंगस लग सकता है। दीवारों पर पेंट कराओ, जिसे साफ करना आसान होता है।
  • घर में पौधे लगाना अच्छी बात है, पर बहुत ज़्यादा पौधे होने से नमी बढ़ सकती है। इसलिए उन्हें खिड़की के पास या बालकनी में रखो जहां उन्हें धूप और हवा मिलती रहे।
  • अगर घर में नमी की बदबू आ रही है तो रूम फ्रेशनर स्प्रे करो या फिर एक कटोरे में पानी भरकर उसमें नींबू या लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दो। इससे कमरे में अच्छी खुशबू आएगी।
  • ये छोटे-छोटे काम करके आप अपने घर को नमी से बचा सकते हैं, अपने फर्नीचर को खराब होने से बचा सकते हैं और अपने घर को पूरे बारिश के मौसम में खुशबूदार और तरोताजा रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बारिश से कमरों में आ जाती है नमी? इन तरीकों से रखें अपने घर को ड्राई और स्मेल फ्री

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP