बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा जो 70 और 80 के दशक की टॉप की एक्ट्रेस हुआ करती थीं उनके आज भी कई सारे फैंस हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती के किस्से आपने खूब सुने होंगे। लेकिन जब रेखा 13 साल की थी तब वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की थी तो उनके साथ जो किस्सा हुआ। इसके बारे में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के पॉपुलर चैट शो 'रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल' में रेखा ने खुद बताया था। आज हम आपको इस किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।
रेखा की दोस्त ने कही थी यह बात
रेखा ने अपने फिल्मी करियर में उमराव जान, खूबसूरत और सिलसिला जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि जब रेखा सिर्फ 13 साल की थी तो उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने और एक्ट्रेस बनने की बात अपनी दोस्तों को बताई तो उन्हें बहुत ही अजीब सा रिस्पांस मिला था। रेखा की दोस्तों ने उनसे कहा था कि, 'अच्छा! शक्ल देखी है आईने में अपनी?' इस किस्से के बारे में रेखा ने खुद 'रैंदवू विद सिमी ग्रेवाल' शो में बताया था।
इसे जरूर पढ़ें:जया के एक जवाब के बाद जानें कैसे जुदा हो गई थीं अमिताभ-रेखा की राहें
ऐसे दिया रेखा ने जवाब
रेखा ने शो में यह भी कहा था, 'मैं बहुत खुश थी क्योंकि मुझे इम्पोर्टेंस और अटेंशन दोनों मिल रही थी। मेरी बहनें भी काफी खुश थी और मेरी मां तो कुछ ज्यादा ही खुश थी। अब हम कार खरीद सकते थे, घर खरीद सकते थे और सबसे बड़ी इस सफलता के बाद मेरी स्कूल फ्रेंड्स को जलन होने लगी थी, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि किधर देखें और क्या कहें, आखिरकार मेरी दोस्तों को भी कहना पड़ा कि आखिरकार भानू ने कर दिखाया।'(आखिर क्यों बिग-बी ने नहीं किया रेखा के साथ 40 सालों से काम)
आपको बता दें कि रेखा का पूरा नाम भानूरेखा गणेसन है। रेखा की फिल्म 'सावन भादो' रिलीज होने पर उन्हें बहुत प्रशंसा मिली थी और उनकी उस दोस्त की बोलती भी बंद हो गई थी जिसने उन्हें आइने में शक्ल देखने के बारे में कहा था।
कैसा रहा रेखा का करियर?
1970-80 के दशक में अपनी सफल फिल्मों के जरिए रेखा ने देशभर में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। रेखा की अदाकारी के करोड़ों दीवाने हैं इसमें कोई शक नहीं है। आपको बता दें कि रेखा ने बहुत कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रख दिया था।
रेखा ने 1996 में रेखा ने रंगुला रत्नम में काम किया था और साल 1970 तक रेखा एक अभिनेत्री के रूप में फेमस होने लगी थी। लंबे करियर में करीब 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपनी खूबसूरती की तरह ही वे फिल्मों में अपने किरदार को भी खूबसूरती के साथ निभाती हैं। (Bollywood Gossip: जब Amitabh Bachchan को सामने देख डायलॉग भूल जाती थीं रेखा, जानें पूरा किस्सा)
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को रेखा से प्रेरणा से भी मिलती है क्योंकि उन्हें बहुत कम उम्र में ही अपना करियर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरू कर दिया था और सफलता भी हासिल की थी।
इसे जरूर पढ़ें:रेखा जया ही नहीं इन अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा था अमिताभ का नाम, जानें
तो ये था रेखा के जीवन से जुड़ा हुआ एक किस्सा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- facebook