बॉलीवुड में ऐसी कई कहानियां हैं, जिसकी चर्चा अक्सर होती है। जिसमें एक किस्सा रेखा और अमिताभ बच्चन की भी है, दोनों की लव स्टोरी फिल्म दो अंजाने के सेट से शुरू हुई थी। 70 के दशक में दोनों के अफेयर के किस्सों ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। ऐसे में फैंस दोनो से जुड़े सभी बातों को जानना चाहते हैं। चलिए जानते है सेलेब्स से जुड़े कुछ बातें।
रेखा और अमिताभ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से ज्यादा उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री ने सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों से जुड़े कई किस्से सुर्खियों में बने रहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब रेखा से पूछा गया था कि उनकी नजर में अमिताभ बच्चन कैसे दिखते हैं। तो जानें रेखा ने क्या कहा?
रेखा ने जब यह सवाल सुना तो इस सवाल के सुनने के बाद एक्ट्रेस रेखा ने सिमी ग्रेवाल के फेमस शो 'रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल' में जवाब दिया था। रेखा कहती हैं कि 'उन्होने जब अमिताभ के साथ ‘दो अनजाने’ फिल्म करने का मौका मिला तो वह काफी नर्वस हो गई थी। ऐसे में कई बार शूटिग के वक्त रेखा अभिताभ बच्चन के सामने ही भूल जाती थी डायलॉग्स। इस बात का खुलासा खुद रेखा ने ही किया था।
इसे भी पढ़ें:जब रेखा ने अमिताभ बच्चन संग अफेयर पर दिया था ये जवाब, बताई थी अपनी प्रेम कहानी की सच्चाई
रेखा ने आगे कहा था कि- ‘दो अनजाने’ से ठीक पहले अमिताभ की फिल्म ‘दीवार’ रिलीज हुई थी और उनकी इमेज एक सुपरस्टार की बन गई थी। जिसके बाद रेखा उनके साथ काम करने में थोड़ा घबरा जाती थी। यही इमेंज रेखा के दिमाग में बैठ गई थी।
इसे भी पढ़ें:जब अमिताभ को रेखा संग ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, जानिए क्या था वो किस्सा
यह विडियो भी देखें
अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक और किस्सा याद करते हुए रेखा ने कहा था कि वह कभी भी दर्द अपने चेहरे पर जाहिर नहीं होने देते, यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है। कितनी भी दिक्कत क्यों न हो लेकिन फिर भी अभिताभ कभी घबड़ाते नहीं है।
रेखा ने आगे यह भी कहा था कि 'फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को काफी चोटें लगी थीं जिसके बाद भी अमिताभ ने परफॉर्मेंस किया। उन्होनें ब्रेक तक नहीं लिया था।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।