image

उमराव जान के इंटरनेशनल प्रीमियर पर भावुक हुईं रेखा, अपने सफर और फैंस के प्यार पर दिल खोलकर की बात; बोलीं मैंने सीखा है कि क्या नहीं करना है...

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को Red Sea International Film Festival में सम्मानित किया गया। यहां फिल्म उमराव जान का इंटरनेशनल प्रीमियर भी हुआ। इस दौरान रेखा काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने दिल छू लेने वाले अंदाज में अपनी बात कही।
Editorial
Updated:- 2025-12-09, 12:01 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की एक्टिंग, खूबसूरत, उनकी अदाओं और अंदाज के लाखों चाहने वाले हैं। एक्ट्रेस की गिनती बी टाउन की दिग्गज अभिनेत्रियों में की जाती है। वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं और आज भी जब किसी अवॉर्ड फंक्शन या रियलिटी शो में नजर आती हैं, तो फैंस की निगाहे उन पर ही थम जाती हैं। रेखा को जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में Red Sea Honouree Award से सम्मानित किया गया। यहां साल 1981में रिलीज हुई बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म 'उमराव जान' का 4K वर्जन में प्रीमियर हुआ। इस मौके पर रेखा काफी इमोशनल नजर आईं और उन्होंने खुलकर अपनी लाइफ और फिल्मों के सफर पर बात की। चलिए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

रेखा ने जिंदगी से सीखे हैं कई बड़े सबक

rekha at international film fetival

रेखा ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जिंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जिंदगी में जब आप यह समझने लगते हैं कि किन चीजों को अवॉइड करना है और किन पर भरोसा दिखाना है, तो आपको बहुत अच्छी सीख मिलती है। एक्ट्रेस ने कहा, "क्या करना है क्या नहीं करना है, ये सीखना बहुत जरूरी है। मैंने सीख लिया है कि जिंदगी में क्या करना है...जैसे मैंने सोच लिया था कि मुझे यह फिल्म फेस्टिवल मिस नहीं करना है।"

उमराव जान के बारे में कही यह बात

ekha emotional speech at umrao jaan red sea international premiere talks about her life and film journey

रेखा ने अवॉर्ड लेते हुए उमराव जान के बारे में भी दिल खोलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो ज्यादा बात करने वाली इंसान नहीं हैं। फिल्म उमराव जान में भी आधे से ज्यादा डायलॉग्स आंखों से कहे और महसूस किए गए हैं। फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर साहब कहते थे कि कई बार सिर्फ एक नजर ही काफी होती है...वो बिल्कुल ठीक कहते थे।

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों बिल्डिंग की छत से कूदने का मन करता था रेखा का, जानें उनके जीवन के 5 पहलू

रेखा ने कहा फिल्मों की वजह से जिंदा हूं

रेड सी फेस्टिवल में स्टेज पर एक फैन से बात करते हुए रेखा शायराना अंदाज में नजर आईं। उन्होंने कहा, "इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार...दीवार-ओ-दर को गौर से पहचान लीजिए....।" इसके बाद उन्होंने दर्शकों से फिल्में देखने का अनुरोध किया और कहा कि फिल्में काफी हीलिंग होती हैं। उन्होंने आगे कहा, "आप रोजाना इस फिल्म को देखने आएं....हर दिन फिल्म देखें...यह सुकून देती है...फिल्मों से बढ़कर कोई दवाई नहीं है...मैं इस बात का जीता-जागता उदाहर हूं...मैं फिल्मों की वजह से जिंदा हूं।"

यह भी पढ़ें- जब रेखा की दोस्त ने कहा था 'अपनी शक्ल देखी है?' एक्ट्रेस बनने पर बोलती हो गई थी बंद

 

 

फिल्म 'उमराव जान' की गिनती हमेशा हिंदी की कल्ट फिल्मों में की जाती रहेगी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।