
मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में मेक्सिको की फातिमा बॉश ने दुनियाभर की 100 से ज्यादा सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए 74वां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 से ही बाहर हो गई थीं। अलग-अलग देशों से अलग-अलग कंटेस्टेंट्स से इस कॉम्पटिशन में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। पाकिस्तान की तरफ से रोमा रियाज ने भाग लिया और अपने देश का नाम रोशन किया, लेकिन उनके हिस्से में देश को दुनिया के सामने पहचान दिलाने का गर्व नहीं, बल्कि अटपटे सवाल आए। उन्हें उनके सांवले रंग और वजन के लिए ट्रोल किया जाने लगा हालांकि, उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।
View this post on Instagram
पाकिस्तान की मिस यूनिवर्स 2025 रोमा रियाज को उनके रंग, लुक्स और वजन समेत कई चीजों के लिए ट्रोल किया जा रहा था। उन्हें कुछ लोगों ने यह तक कह डाला कि वह पाकिस्तानी जैसी नहीं दिखती हैं। इस पर उन्होंने कड़े शब्दों में सीधा जवाब देते हुए कहा कि उनका कलर पाकिस्तान की मिट्टी जैसा है, वही रंग है जो घर और परिवार को बनाने वाली किसी भी महिला का है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "जो लोग मेरे बारे में या मिस यूनिवर्स की किसी भी कंटेस्टेंट के बारे में कमेंट करते हैं कि वह सुदंर नहीं है, पतली नहीं है या कुछ और....मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगी कि मिस यूनिवर्स का मतलब अगली टॉप मॉडल बनना है या इसका मकसद आगे बढ़ना और लोगों को प्रेरणा देना है।" उन्होंने एक वीडियो के जरिए यह भी कहा कि यह दुख की बात है कि उनके खिलाफ लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं और दुनिया के सामने पाकिस्तान की गलत छवि बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने लोगों जैसी दिखती हैं और उन्हें इसके लिए किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- मेक्सिको की फातिमा बनीं मिस यूनिवर्स 2025, जानें टॉप 5 में भारत की मनिका कहां तक पहुंचीं
View this post on Instagram
रोमा रियाज को सोशल मीडिया पर लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है। कई यूजर्स उनके पक्ष में कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि रंगभेद करना या किसी के रंग पर टिप्पणी करना पूरी तरह गलत है। एक यूजर ने लिखा- अगर देखना है तो उनके टैलेंट और बुद्धिमत्ता को देखिए, लेकिन अफसोस कि लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं। बता दें कि रोमा ने सीधे शब्दों में कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ही नई पीढ़ी की उन सभी दक्षिण एशियाई महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जो सुंदरता के सीमित पैमानों में फिट नहीं बैठती हैं।
यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन से लेकर हरनाज संधू तक! जानें भारत ने कितनी बार मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर किया नाम रोशन?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Instagram/Roma Riaz
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।