जब भी हम किसी नई कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो हमारे मन में यही इच्छा होती है कि हमें काफी अच्छी सैलरी मिले। कई बार इस चक्कर में हम झूठ भी बोल देते हैं। यूं तो हमेशा यह सलाह दी जाती है कि जॉब इंटरव्यू के दौरान अपनी पिछली सैलरी का खुलासा नहीं करना चाहिए। लेकिन फिर भी अक्सर इंटरव्यू में यह सवाल पूछ लिया जाता है और हमें उसका जवाब देना ही पड़ता है। ऐसे में कई बार लोग अधिक सैलरी पाने की लालसा में कई बार झूठ भी कह देते हैं। जबकि ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है।
अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको एक अच्छी जॉब मिलने के चांसेस तो कम होते ही हैं। साथ ही साथ, आपकी प्रोफेशनल इमेज पर भी नेगेटिव असर पड़ता है, जो आपको आगे तक नुकसान पहुंचाता है।
तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से आपको अपनी पिछली सैलरी को लेकर झूठ नहीं बोलना चाहिए-
एक प्रोफेशनल (प्रोफेशनल लाइफ टिप्स) के रूप में कंपनी का आप पर भरोसा होना बेहद जरूरी है। लेकिन अगर आप अपनी पिछली सैलरी के बारे में झूठ बोलते हैं तो इससे एंप्लायर के साथ आपको विश्वास की नींव स्थापित करने में मुश्किल होती है। जिससे एक अच्छी जॉब पाने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हम इंटरव्यू के दौरान झूठ बोल देते हैं। लेकिन बाद में इंटरव्यू क्लीयर हो जाने और जॉब ऑफर मिल जाने के बाद हमें कंपनी में सैलरी स्लिप व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होते हैं। ऐसे में आपका झूठ सबके सामने आ जाता है, जिससे आपकी प्रोफेशनल इमेज पर नेगेटिव असर पड़ता है। इतना ही नहीं, कई बार इस चक्कर में आप अपने हाथ में आया हुआ एक अच्छा मौका भी गंवा देते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - कंप्यूटर का इंटरनेट है काफ़ी स्लो तो आज़माएं ये ट्रिक्स
कुछ कंपनियां ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देती हैं। इतना ही नहीं, हायरिंग प्रोसेस के दौरान किसी भी तरह के झूठ या गलत जानकारी पेश करने पर वे लीगल एक्शन भी ले लेते हैं। इसलिए, अगर आप अपनी सैलरी को लेकर झूठ बोलते हैं तो आपको बाद में किसी तरह के कानूनी विवादों से जुड़ी समस्या भी हो सकती है।
पिछली सैलरी को लेकर झूठ बोलना आपकी प्रोफेशनल इमेज कोे भी बहुत बुरी तरह डैमेज कर सकता है।दरअसल, जब आप अपनी सैलरी को लेकर झूठ बोलते हैं तो एंप्लायर को इसके बारे में पता चल ही जाता है। दरअसल, एक इंडस्ट्री में लोगों की आपस में नेटवर्किंग (नेटवर्किंग टिप्स) काफी अच्छी होती है। आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा और कंपनी आपसे जुड़ी सारी जानकारी आसानी से हासिल कर लेगी। ऐसे में जब उन्हें आपके झूठ का पता चलेगा तो इससे आपको आगे चलकर भी जॉब मिलने में परेशानी हो सकती है, क्योंकि इससे आपकी इमेज पर नेगेटिव असर पड़ता है।
इसे जरूर पढ़ें - कैसे करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस?
जब आप अपनी सैलरी को लेकर झूठ बोलते हैं तो इससे बिल्कुल भी एथिकल नहीं माना जाता है। चाहे बात पर्सनल लाइफ की हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ की, हमेशा ईमानदार रहना सबसे अच्छा रहता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।