Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    नेटवर्किंग करिए, तरक्की की राह पर चलिए

    अगर आप अपने करियर में अच्छा परफॉर्म करना चाहती हैं और बड़े मुकाम हासिल करना चाहती हैं तो आपके लिए नेटवर्किंग करना बहुत अहम है। सही लोगों के साथ कनेक्शन से आपकी बड़ी मुश्किलें भी हो जाएंगी आसान।
    author-profile
    Updated at - 2018-08-14,09:46 IST
    Next
    Article
    networking for success in career article

    आज के दौर में अगर आप अपने करियर में अच्छा करना चाहती हैं तो आपके लिए अपनी दक्षता के बारे में बताना बेहद जरूरी हो जाती है। इसके लिए प्रोफेशनल लोगों से संपर्क में रहना और सोशल मीडिया पर नियमित अपडेट कर लोगों को अपनी मौजूदगी का एहसास कराना अहम है। अगर आप प्रोफेशनल लोगों से आसानी से मेल-जोल बढ़ा लेती हैं तो आपका करियर आगे बढ़ाने में आपकी यह खूबी बहुत काम आ सकती है।आइए जानें नेटवर्किंग से जुड़ी कुछ अहम बातें-

    बनाएं अपना प्लान

    नेटवर्किंग में बेहतर होने के लिए पहले सबसे पहले आप एक प्लान बना लें कि दूसरे प्रोफेशनल्स से आप कैसे कनेक्ट करें और उनसे किस तरह से चर्चा करेंगी। इससे आपको किसी तरह की टेंशन नहीं होगी और और नए लोगों के साथ सार्थक बातचीत करने में भी आपको आसानी होगी। शुरुआत ऐसे मौकों से करें, जहां जोखिम नहीं हो। धीरे-धीरे अपनी झिझक मिटाएं और नए लोगों से मेल-जोल बढ़ाएं। नेटवर्किंग को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएं। नए लोगों से मिलने से पहले उनसे पूछे जा सकने वाले सवाल सोच लें या उसकी एक लिस्ट बना लें। इससे आप बातचीत में अटकेंगी नहीं। 

    networking for success in career inside

    तय कर लीजिए मंजिल

    हर रोज आपको किन लोगों के साथ कनेक्ट करना है और किनको किस तरह से समय देना है, क्या बात करनी है, इस बारे में सोच लें। यहां मुद्दा सिर्फ महत्वपूर्ण लोगों से मिलने का नहीं है। कोई भी नया व्यक्ति आपके लिए अहम साबित हो सकता है, इसलिए जुड़ने का सिलसिला जारी रखें। जब एक बार आप अपनी मंजिल तय कर लें, तो उसे पाने के तरीकों पर काम शुरू कर दें। 

    Read more : लैब टेक्नोलॉजी का करियर स्टेबिलिटी के साथ देता है करियर ग्रोथ की संभावनाएं

    बनिए अच्छी लिसनर

    सिर्फ अपने बारे में बताने से ही काम नहीं चलेगा। अच्छे सवाल पूछना और दूसरों की बातें ध्यानपूर्वक सुनना भी जरूरी है। आपके मन में जिस तरह की हिचक होती है, शायद वैसी ही हिचक दूसरे के मन में भी आपके लिए हो सकती है। आपकी तरफ से बातचीत शुरू होने पर मुमकिन है कि दूसरा व्यक्ति आपके साथ बातचीत में खुशी महसूस करे।

    डरने की क्या है बात

    ज्यादातर महिलाएं सोचने लगती हैं कि लोग उनकी बात पर क्या कहेंगे, कहीं उन्हें कुछ बुरा ना लग जाए। इस डर को मन से निकाल दें। खुलकर अपनी बात कहें और अपनी प्रेरणाओं के बारे में बताएं।

    networking for success in career inside

    ऑनलाइन करें कनेक्ट

    सोशल मीडिया और दूसरे ऑनलाइन कम्यूनिकेशन सोर्सेस के जरिए आप आसानी से किसी भी प्रोफेशनल के साथ संपर्क बनाए रख सकती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से आप दूसरे प्रोफेशनल्स की एक्टिविटीज पर नजर रख अपने लिए अच्छी स्ट्रेटेजी तैयार कर सकती हैं। 

    क्यों जरूरी है नेटवर्किंग

    अन्र्स्ट एंड यंग में हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन में नेटवर्किंग को कोर बिजनेस स्किल का हिस्सा माना गया। इस अध्ययन के अनुसार चार में से एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग करता ही नहीं है, वहीं 65 फीसदी प्रोफेशनल्स सिर्फ व्यक्तिगत रूप से ही नेटवर्किंग करना पसंद करते हैं। यानी सोशल मीडिया पर दिनभर मसरूफ रहने और लिंक्ड इन पर हजारों लोगों के बारे में जानने के बावजूद हम में से ज्यादातर लोगों से व्यक्तिगत रूप से जुड़ना पसंद करते हैं। 

    Recommended Video

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi