herzindagi
image

स‍िक्‍कों के डिजाइन देखकर घबराएं नहीं, RBI ने खुद दूर क‍िया कन्‍फ्यूजन; कैसे करें असली-नकली की पहचान?

बाजार में कई तरह के सि‍क्‍के मौजूद हैं। अलग-अलग डिजाइन वाले सिक्कों को लेकर लोगों में कन्‍फ्यूजन रहती है क‍ि काैन से स‍िक्‍के असली हैं और कौन से नकली। हालांक‍ि, इस दुव‍िधा को खुद RBI ने दूर क‍िया है। RBI ने साफ कहा है कि एक से लेकर 20 रुपये तक के सभी सिक्के पूरी तरह से लीगल हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 13:35 IST

हम सभी जब ऑटो या ई र‍िक्‍शा से सफर करते हैं, या फ‍िर दुकान जाकर कोई सामान खरीदते हैं, तो स‍िक्‍का देते समय आपको ये जरूर सुनने को मि‍लता होगा क‍ि ये नहीं चलता है। कई दुकानदार तो मनमानी करने लगते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है क‍ि लोग एक, दो, 10 या 20 का स‍िक्‍का देखकर डर जाते हैं क‍ि ये असली या नकली तो नहीं है, लेक‍िन अब आपको कन्‍फ्यूज होने की ब‍िल्‍कुल भी जरूरत नहीं है।

RBI (Reserve Bank Of India) ने व्‍हाट्सऐप मैसेज भेजकर क्‍ल‍ियर क‍िया है क‍ि अलग-अलग डिजाइन वाले सभी सिक्के भी पूरी तरह से लीगल हैं। ये पूरे भारत में इस्‍तेमाल क‍िए जा सकते हैं। आइए व‍िस्‍तार से जानते हैं क‍ि आरबीआई ने क्‍या संदेश द‍िया है-

RBI declaration on coins (1)

सभी सिक्के पूरी तरह से वैल‍िड

आरबीआई ने बताया कि 50 पैसे, एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपये तक के सभी सिक्के लीगल टेंडर हैं। भले ही उनका डिजाइन, साइज या रंग आपस में अलग क्यों न हो, फिर भी ये सभी सिक्के बाजार में आसानी से चल जाएंगे। दरअसल, समय-समय पर सिक्कों के डिजाइन बदल द‍िए जाते हैं। कभी सुरक्षा बढ़ाने के लिए तो कभी नई डिजाइन पॉलिसी के अनुसार ही बदलाव क‍िए जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें- ITR Refund Delay: आख‍िर आपका आइटीआर र‍िफंड क्यों अटका है? देरी की 5 बड़ी वजहें जानें; ऐसे करें ठीक

बाजार में कई तरह के स‍िक्‍के मौजूद

इसी वजह से एक ही कीमत के कई तरह के सिक्के बाजार में देखने को म‍िलते हैं। लेक‍िन इसका मतलब ये ब‍िल्‍कुल भी नहीं है क‍ि ये स‍िक्‍के अब नहीं चलते हैं। वहीं Reserve Bank Of India ने ये भी कहा है क‍ि सोशल मीडिया की अफवाहों से भी सावधान रहने की जरूरत है। जब तक कोई सरकारी आदेश नहीं आते, तब तक इन स‍िक्‍कों का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है।

RBI declaration on coins (2)

10 के सि‍क्‍के कई ड‍िजाइन में हैं मौजूद

बहुत से लोग 10 रुपये के सिक्के को देख कर पूछते हैं क‍ि कौन सा असली है? तो आपको बता दें क‍ि बाजार में लगभग 14 ड‍िजाइन से ज्‍यादा 10 के स‍िक्‍के मौजूद हैं। 10 रुपये का सिक्का भारत में 2005 में बनाया गया था। 2006 में इसे जनता के लिए जारी किया गया। ये भारत का पहला दो मेटल से बना हुआ सिक्का है।

 

यह भी पढ़ें- SIR Status Check: फॉर्म जमा करने के बाद भी कन्‍फ्यूजन है? घर बैठे ऐसे चेक करें स्‍टेटस, वरना कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम

10 के सभी स‍िक्‍के लीगल

बीच का ह‍िस्‍सा तांबा-न‍िकल का तो बाहरी घेरा हुआ ह‍िस्‍सा एल्युमीनियम-कांसा का होता है। 2011 के बाद बने सिक्कों पर रु का प्रतीक दिखता है। जबक‍ि कुछ पुराने स‍िक्‍कों पर ये साइन नहीं देखने को म‍िलता है। ऐसे में RBI ने कहा है क‍ि सभी 10 रुपये के सिक्के असली और लीगल हैं।

तो अगर आपको भी कोई कहता है क‍ि ये स‍िक्‍के नहीं चलते हैं, तो आप उसे RBI का ये मैसेज द‍िखा सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्‍या अलग डिजाइन वाले सिक्के नकली हैं? 
नहीं, अलग डिजाइन वाले सभी लीगल हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।