herzindagi
Raveena Tandon receives Padma Shri from President

Padma Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया रवीना टंडन को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित

Padma Awards 2023: बीते दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में पद्म श्री अवार्ड के विजेताओं को सम्मानित किया है। विजेताओं के सूची में एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। 
Editorial
Updated:- 2023-04-06, 09:17 IST

Actress Raveena Tandon Receives Padma Awards: कुछ समय पहले सरकार की तरफ से पद्म पुरस्कार विजेताओं (Padma Awards 2023) की घोषणा की गई थी जिन्हें बीते दिन सम्मानित किया गया। विजेताओं की लिस्ट में एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से अधिक समय तक कार्य किया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने रवीना टंडन को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है।

रवीना टंडन ने कला के क्षेत्र में दिया योगदान

View this post on Instagram

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए रवीना टंडन को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है। रवीना टंडन एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दी है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ रवीना टंडन पर्यावरणविद् भी हैं। एक्ट्रेस वंचित बच्चों के खानपान के लिए पैसे जुटाने में मदद करने के लिए विश्व भूख दिवस के अवसर पर डिजिटल चैरिटी में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।

इसे भी पढ़ेंःरवीना टंडन की बेटी करने जा रही हैं अजय देवगन के भतीजे के साथ इस फिल्म में डेब्यू

रुद्रा फाउंडेशन के साथ जुड़ी हैं रवीना टंडन

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

  • एक्ट्रेस रवीना टंडन मुंबई स्थित रुद्रा फाउंडेशन के साथ जुड़ी हैं जो बच्चों के अधिकार और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करता है। कोविड-19 के दौरान एक्ट्रेस ने ही इसी एनजीओ के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट किए थे।
  • एक्ट्रेस ने विजेताओं की लिस्ट में अपना नाम देख कहा था, "मैं सम्मानित और आभारी हूं। भारत सरकार का मेरे योगदान, मेरे जीवन, मेरे जुनून और उद्देश्य को स्वीकार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सिनेमा और कला, जिसने मुझे न केवल फिल्म उद्योग में, बल्कि उससे भी आगे योगदान करने की अनुमति दी। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सिनेमा की कला और शिल्प की इस यात्रा के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन किया।"

100 से अधिक फिल्मों में किया काम

View this post on Instagram

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

बता दें कि एक्ट्रेस रवीना टंडन पिछले तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में भी लगातार अपना योगदान दे रही है। अभी तक वो 100 से ज्यादा फिल्मों काम कर चुकी हैं जिसमें 'मोहरा', 'दिलवाले', 'अंदाज अपना अपना', 'सत्ता' और 'दामन' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

जानवरों के लिए भी करती हैं काम

View this post on Instagram

A post shared by Rudra Foundation (@therudrafoundation)

इन सभी कार्यों के अलावा रवीना टंडन जानवरों से भी बहुत प्यार करती हैं और उनके लिए लगातार अलग-अलग माध्यमों से जुड़ मदद करती रहती हैं।

इसे भी पढ़ेंःPadma Awards 2023: पद्म पुरस्कार पाने वालों की हुई घोषणा, सुधा मूर्ति और रवीना टंडन को इन पद्म पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।