Actress Raveena Tandon Receives Padma Awards: कुछ समय पहले सरकार की तरफ से पद्म पुरस्कार विजेताओं (Padma Awards 2023) की घोषणा की गई थी जिन्हें बीते दिन सम्मानित किया गया। विजेताओं की लिस्ट में एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से अधिक समय तक कार्य किया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने रवीना टंडन को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है।
रवीना टंडन ने कला के क्षेत्र में दिया योगदान
View this post on Instagram
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए रवीना टंडन को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है। रवीना टंडन एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दी है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ रवीना टंडन पर्यावरणविद् भी हैं। एक्ट्रेस वंचित बच्चों के खानपान के लिए पैसे जुटाने में मदद करने के लिए विश्व भूख दिवस के अवसर पर डिजिटल चैरिटी में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
रुद्रा फाउंडेशन के साथ जुड़ी हैं रवीना टंडन
View this post on Instagram
- एक्ट्रेस रवीना टंडन मुंबई स्थित रुद्रा फाउंडेशन के साथ जुड़ी हैं जो बच्चों के अधिकार और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करता है। कोविड-19 के दौरान एक्ट्रेस ने ही इसी एनजीओ के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट किए थे।
- एक्ट्रेस ने विजेताओं की लिस्ट में अपना नाम देख कहा था, "मैं सम्मानित और आभारी हूं। भारत सरकार का मेरे योगदान, मेरे जीवन, मेरे जुनून और उद्देश्य को स्वीकार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सिनेमा और कला, जिसने मुझे न केवल फिल्म उद्योग में, बल्कि उससे भी आगे योगदान करने की अनुमति दी। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सिनेमा की कला और शिल्प की इस यात्रा के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन किया।"
100 से अधिक फिल्मों में किया काम
View this post on Instagram
बता दें कि एक्ट्रेस रवीना टंडन पिछले तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में भी लगातार अपना योगदान दे रही है। अभी तक वो 100 से ज्यादा फिल्मों काम कर चुकी हैं जिसमें 'मोहरा', 'दिलवाले', 'अंदाज अपना अपना', 'सत्ता' और 'दामन' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
जानवरों के लिए भी करती हैं काम
View this post on Instagram
इन सभी कार्यों के अलावा रवीना टंडन जानवरों से भी बहुत प्यार करती हैं और उनके लिए लगातार अलग-अलग माध्यमों से जुड़ मदद करती रहती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों