herzindagi
bigg boss  rashami  desai drama

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने किया बड़ा खुलासा, अरहान की शादी और बच्चे के बारे में नहीं जानती थीं

रश्मि देसाई ने अरहान खान से जुड़ा यह बड़ा सच बताया। घर से निकलते ही इस वजह से कर सकती हैं अरहान संग ब्रेकअप। 
Editorial
Updated:- 2020-02-03, 14:08 IST

बिग बॉस 13 अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब फिनाले को केवल 2 हफ्ते ही रह गए हैं। मगर, जैसे-जैसे शो अपनी समाप्ती की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे घर में रहने वाले लोगों के बीच मसले भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल हि में बिग बॉस हाउस के अंदर बचे हुए सदस्यों के कनेक्शन आए थे। कनेक्शन के तौर पर हिमांशी खुराना भी आसिम रियाज को सपोर्ट करने के लिए दोबारा घर के अंदर आई थीं। हिमांशी खुराना के घर में आने के बाद से ही कई चीजों पर विवाद चल रहा था।

सबसे पहला विवाद तो उनकी और उनके बॉयफ्रेंड की 9 साल की रिलेशनशिप टूट जाने का। दूसरा विवाद आसिम के साथ उनका मात्र 1 महीने में ही रिलेशनशिप में आ जानें का। वहीं तीसरा विवाद रश्मि देसाई और अरहान खान की रिलेशनशिप को लेकर था। 

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई ने अरहान के लिए कहा ‘नॉट माई टाइप’, जानें पूरी खबर

 

 

 

 

View this post on Instagram

@iamhimanshikhurana ne @arhaankhaan ke baare mein batayi kuch aur baatein, kya iss baar @imrashamidesai sambhal paayegi apne aap ko? Dekhiye yeh sab aaj raat 9 baje on #WeekendKaVaar. Anytime on @voot. @Vivo_India @daburamlaindia @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onFeb 1, 2020 at 9:01pm PST

 

दरअसल, रश्मि देसाई और अरहान खान ने बिग बॉस हाउस के अंदर ही इस बात को पब्लिक किया था कि वह एक दूसरे से प्यार करते हैं और घर से बाहर आते ही शादी करेंगे। मगर, बीच में ही शो के होस्ट सलमान खान ने ही इस बात का खुलासा किया था कि अरहान पहले से शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है। 

उस वक्‍त रश्मि देसाई ने बताया था कि उन्हें अरहान की शादी के बारे में पता है और बच्चे के बारे में नहीं। इसके बाद रश्मि देसाई के घर के लॉक को लकर भी मसला हुआ था। इसमें भी अरहान खान को घसीटा गया था। बाद में अरहान बिग बॉस हाउस से एविक्ट हो गए थे। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: Rashami Desai Transformation: 18 सालों में इतना बदल गई हैं रश्मि देसाई, देखें तस्वीरें

 

 

 

View this post on Instagram

@BeingSalmanKhan khud aaye ghar ke andar tooti hui @imrashamidesai ko sambhaalne! Watch #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje. Anytime on @Voot. @Vivo_India @daburamlaindia @bharat.pe #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 7, 2019 at 9:03pm PST

 

हिमांशी की दोबारा घर में एंट्री के साथ ही अरहान ने रश्मि देसाई के लिए एक मैसेज भिजवाया था। हिमांशी ने इस मैसेज को आसिम और विशाल से शेयर किया। वहीं रश्मि देसाई को इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया था।

अरहान ने हिमांशी के द्वारा रश्मि के लिए इस प्रकार मैसेज भिजवाया था, ‘जब मेरे घर से बाहर आने के बाद रश्मि को सिद्धार्थ से दोस्ती करनी थी तो मेरा सिद्धार्थ से लड़ने का क्या फायदा हुआ। लड़ाई में सिद्धार्थ ने मेरी शर्ट तक फाड़ दी थी। साथ ही रश्मि बिग बॉस शो में यह भी क्लियर करें कि उन्हें मेरे शादी और बच्चे के बारे में पहले से पता था। ताकि मेरी जो इमेज बाहर खराब हुई है वह ठीक हो जाए। ’

 

 

 

View this post on Instagram

Aaj @beingsalmankhan karne wale hai @arhaankhaan ki baato ka khulasa! Kya hoga ispe @imrashamidesai ka reaction? Jaaniye aaj raat 9 baje. Anytime on @voot @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 7, 2019 at 1:01am PST

 

बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने यह वीडियो रश्मि को दिखाया। यह वीडियो देख रश्मि का गुस्सा अरहान पर फूट पड़ा। रश्मि ने हिमांशी को कहा, ‘जब तुम बाहर जाना तो अरहान को कहना कि जो, वो कर रहा है वह सब सही नहीं है। मैंने उसकी शो में कितनी हेल्प की और वो मेरे लिए ही गलत बोल रहा है। मैं शो से बाहर आने के बाद इन सभी बातों का निपटारा करूंगी और तब तक वह मुंह बंद करके बैठे।’

 

इतना ही नहीं सलमान खान से बात करते वक्त देवोलीना, जो रश्मि देसाई का कनेक्शन बन कर घर में आई थीं, उन्होंने बताया, ‘रश्मि को न तो अरहान की शादी की बात पता थी और न ही उन्हें बच्चे की बात पता थी।’ देवोलीना की बात पर सहमती जताते हुए रश्मि ने भी सलमान से यही बात कही, ‘मैं केवल उसे शो में रहने के लिए मदद कर रही थी। इन दोनों ही विषयों के बारे में मुझे कुछ नहीं पता था।’

 

इस हंगामें के बाद एक बात तो साफ नजर आ रही हैं कि रश्मि देसाई घर से बाहर निकलने के बाद जो सबसे पहला काम करेंगी वह अरहान खान से ब्रेकअप। वैसे भी रश्मि देसाई इस बारे में पहले भी कह चुकी हैं कि अरहान उनके टाइप के नहीं हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।