herzindagi
Rashami Desai  Bigg  Boss    unseen pics

Bigg Boss 13: क्यो रश्मि देसाई बदलवाने चाहती हैं अपने घर के लॉक्स, जानें पूरा मामला

बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई को सता रही है अपने घर की चिंता। अपने घर को लेकर रश्मि ने लिया है एक बड़ा फैसला। आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2019-12-20, 13:58 IST

बिग बॉस सीजन 13 की सबसे चर्चित और मेहंगी कंटेस्टेंट रश्मि देसाई इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। घर में उनकी परफॉर्मेंस तो अच्छी है ही साथ ही वह कई कॉन्ट्रॉवर्सीज का भी हिस्सा बनती जा रही हैं। सीजन की शुरुआत से ही रश्मि देसाई अपने को-कॉन्टेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लड़ते हुए नजर आ रही हैं। दोनों हर बात में एक दूसरे से झगड़ा शुरू कर देते हैं वहीं रश्मि भी सिद्धार्थ से लड़ने के मामले में पीछे नहीं हटती हैं। मगर, इस वक्त रश्मि को लेकर बिग बॉस हाउस में अलग ही चीजें चल रही हैं। रश्मि देसाई इस वक्त घर में ही मौजूद उनके खास दोस्त अरहान खान के प्यार में खोई हुई हैं। रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच जो रिश्ते चल रहे हैं उसमें भी काफी विवाद हैं। इन विवादों के चलते वह अपने घर के लॉक्स भी चेंज करवा रही हैं। आइए हम आपको पूरे मामले की जड़ बताते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: 'Bigg Boss 13: रश्मि देसाई-अरहान खान के रिश्तों को लेकर भड़के दोनों के फैमिली मैंबर्स

Rashami Desai  Bigg  Boss    fashion

रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन 13 की शुरुआत से ही बिग बॉस हाउस में हैं। वह बीच में 4 दिन के लिए बिग बॉस हाउस से एलिमिनेट जरूर हुईं मगर, वह बिग बॉस हाउस के ही किसी सीक्रेट पार्ट में रह रही थीं। 4 दिन बाद जब वह बिग बॉस हाउस वापिस लौटीं तो घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर उनके सबसे खास दोस्त अरहान खान भी वहां पहले से मौजूद थे। अरहान को घर में पा कर रश्मि काफी मजबूत भी हो गई थीं। यह बात पहले से भी जगजाहिर थी कि इस बिग बॉस सीजन 13 में रश्मि देसाई और उनके बॉयफ्रेंड आएंगे और दोनों की शादी होगी। खैर शादी तो अबतक नहीं हुई मगर अरहान ने रश्मि देसाई को एक अंगूठी दे कर अपने प्यार का इजहार जरूर किया है। वैसे यह प्री-प्लांड ही लग रहा था। रश्मि-अरहान ही नहीं, बिग बॉस की इन 10 Love Stories को भी कहा जाता है फेक

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: माहिरा को पारस ने किया किस तो भड़क गई गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी, जानिये पूरा मामला

 

 

 

View this post on Instagram

Turn on Notification and story 🔔 More Updates Follow our page @biggboss.13official . . #devoleenabhattacharjee #dalljietkaur #siddharthshukla #manveergurjar #abbumalik #shefalibagga #dipikakakar #rashmidesai #mahirasharma #vikasgupta #hinakhan #shilpashinde #khesarilalyadav #bollywood #shefalizariwala #paraschhabra #asimriaz #artisingh ##biggbossofficial13 #biggboss_war #koenamitra #colorstv #amishapatel #SalmanKhan #bb13

A post shared by BIGG BOSS 13 OFFICIAL 🔵 (@biggboss.13official) onDec 16, 2019 at 11:52am PST

यह विडियो भी देखें

 

बीते कुछ एपिसोड्स से कभी सलमान खान तो कभी घर में देवोलीना की जगह पर आए विकास गुप्ता भी अरहान की कुछ ऐसी सच्चाईयों को उजागर करने में लगे हुए हैं, जो रश्मि देसाई पहले से नहीं जानती हैं। शो के दौरान ही रश्मि देसाई को यह बात पता चली कि अरहान खान का एक बच्चा भी है और इस बारे में अरहान ने रश्मि को पहले नहीं बताया था। वहीं उन्हें इस बारे में भी पता चला कि अरहान खान के उपर बहुत सारे लोन हैं। इतना ही नहीं रश्मि देसाई के बारे में अरहान खान ने शेफाली बग्गा को बोला कि वे रोड पर थीं और जब वह उनसे मिले तो उनके सपोर्ट से वह बिग बॉस तक पहुंच पाई हैं। इस बात पर अलग-अलग तरह से अरहान खान को काफी बार सुनने को मिला। यहां तक की रश्मि देसाई के भाई गौरव देसाई ने भी अरहान खान को काफी खरीखोटी सुनाई। Bigg Boss 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए घर में 24 घंटे तैनात रहता है एक डॉक्टर

 

 

 

View this post on Instagram

Turn on Notification and story 🔔 More Updates Follow our page @biggboss.13official . . #devoleenabhattacharjee #dalljietkaur #siddharthshukla #manveergurjar #abbumalik #shefalibagga #dipikakakar #rashmidesai #mahirasharma #vikasgupta #hinakhan #shilpashinde #khesarilalyadav #bollywood #shefalizariwala #paraschhabra #asimriaz #artisingh ##biggbossofficial13 #biggboss_war #koenamitra #colorstv #amishapatel #SalmanKhan #bb13

A post shared by BIGG BOSS 13 OFFICIAL 🔵 (@biggboss.13official) onDec 7, 2019 at 10:34pm PST

 

मगर बात तब और भी बढ़ गई जब रश्मि को पता चला कि उनके बिग बॉस हाउस में आने के बाद अरहान अपनी मां और बहन को उनके घर पर रहने के लिए ले आए थे। इस बात पर रश्मि देसाई ने अरहान खान से सवाल भी किए। आखिर कौन हैं ‘बिग बॉस-13’ की नई वाइल्‍ड कार्ड एंट्री मधुरिमा तुली

 

अरहान ने तब इमोशनल कार्ड प्ले किया और रश्मि को समझाया कि उनकी फैमिली रोड पर नहीं रहती हैं जो वह उनके घर पर रहने आ जाएगी। लास्ट एपिसोड में रश्मि ने अरहान से पूछा कि जो चाभी उन्होंने अरहान को दी थी वह कहां है तो अरहान के जवाब पर रश्मि भड़क गईं और उन्होंने कहा कि वह दो तरह की बातें कर रहे हैं। 

 

इतना ही नहीं रश्मि देसाई ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट भी कि वह उन्हें कनफेशन रूम में बुलाएं ताकि वह अपने घर के लॉक्स बदलवाने के लिए अपने भरोसेमंद लोगों को कह सकें। फिलहाल आगे वाले एपिसोड्स में यह देखने को मिलेगा कि अरहान पर अब रश्मि देसाई कितना भरोसा कर पाएंगी। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।