
बिग बॉस 19 में कल कुनिका सदानंद घर से बेघर हो गई हैं। फिनाले से 2 हफ्ते पहले घर में उनका सफर खत्म हो गया है। वीकेंड के वार में सलमान खान ने जहां तान्या मित्तल की अमीरी की कहानियों पर सीधा तंज कसा, वहीं अमाल मलिक और शहबाज बदेशा की क्लास भी लगाई। घर में हमेशा की तरह इस हफ्ते भी नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसका प्रोमो सामने आया है और इस प्रोमो में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। प्रोमो में मालती चहर, तान्या मित्तल को थप्पड़ मारते हुए नजर आईं हैं। आखिर घर में किस बात पर यह हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में तान्या मित्तल और मालती चहर के बीच घर में जोरदार घमासान देखने को मिला है। नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स जिसे नॉमिनेट करना चाहते हैं, उन्हें उसके चेहरे पर स्टैंप लगाकर उसे नॉमिनेट करना था। इस पर तान्या, मालती के होंठों पर स्टैंप लगा देती हैं और वह गुस्से में उन्हें थप्पड़ मारती नजर आईं हालांकि, प्रोमो देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि यह थप्पड़ मालती ने गुस्से में नहीं मारा था, बल्कि उन्होंने तान्या का हाथ हटाने के लिए ऐसा रिएक्ट किया था। अब असल में क्या हुआ था, यह तो आज के एपिसोड के बाद पता लग जाएगा, लेकिन फिलहाल इसके बाद घर में तीखी बहस शुरू हो गई। सारे कंटेस्टेंट्स और खासकर अमाल मलिक, तान्या मित्तल पर भड़कते नजर आए।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में पलट गया पूरा गेम! मिड वीक एविक्शन में बाहर हुआ यह खिलाड़ी, जनता की वोटिंग से घर में हुआ बड़ा उलटफेर
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 में पिछला हफ्ता फैमिली वीक था और मालती से मिलने उनके भाई दीपक चहर पहुंचे थे। इसके बाद उनका गेम काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। कल के एपिसोड में जहां उन्होंने प्रणित से अपनी दोस्ती को लेकर तीखे सवाल पूछे, वहीं फरहाना से लड़ाई में भी उन्होंने सीधे शब्दों में उन्हें जवाब दिए। अब देखना होगा कि तान्या और मालती के बीच हुई यह लड़ाई घर में कितने हंगामे लेकर आती है। फिलहाल घर में टॉप 8 बचे हैं और दो हफ्ते बाद इन्हीं में से किसी एक सदस्य के हाथ बिग बॉस 19 की ट्रॉफी लगने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
बिग बॉस 19 का विनर 2 हफ्तों में जनता के सामने होगा और इस समय सभी कंटेस्टेंट्स घर में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने और जनता के दिलों में जगह बनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल फिनाले से पहले घर में कोई न कोई ट्विस्ट आना भी तय है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Malti Chahar, Tanya Mittal, Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।