herzindagi
Bigg Boss  Rashami  Desai  Arhaan Khan  Families video

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई-अरहान खान के रिश्तों को लेकर भड़के दोनों के फैमिली मैंबर्स

रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्तों को लेकर दोनों के ही परिवार वाले हैं नखुश। जानें क्यों? 
Editorial
Updated:- 2019-12-19, 20:45 IST

रियालिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 भविष्य में कई कारणों से याद किया जाएगा। इस सीजन की सबसे मेहंगी कंटेस्टेंट रश्मि देसाई भी इसका कारण हैं। रश्मि देसाई जब से बिग बॉस हाउस में आई हैं तब से वह बहुत ज्यादा ही लाइम लाइट में हैं। पहले वह को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लड़ाई झगड़ों के कारण चर्चा में थीं। इसके बाद वह 4 दिन के लिए बिग बॉस हाउस से एविक्ट भी हो गईं। उनके जाने के बाद उनके खास दोस्त अरहान खान की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। उनकी एंट्री के 4 दिन बाद रश्मि देसाई एक बार फिर से बिग बॉस हाउस के अंदर आईं। आपको बता दें कि तब से ही चर्चा है कि रश्मि देसाई और अरहान खान की बिग बॉस हाउस के अंदर शादी दिखाई जाएगी।

इतना ही नहीं अरमान खान भी बिग बॉस हाउस से एविक्ट होने के बाद जब दोबारा वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर के अंदर आए तो उन्होनें रश्मि देसाई को न केवल प्रपोज किया बल्कि उनको एक सोने की रिंग भी पहनाई। इसके बाद से ही दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई। मगर, इन दोनों के ही लव रिलेशनशिप को न तो जनता पसंद कर रही है और न ही दोनों के घर वालों को यह रिश्ता रास आ रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: माहिरा को पारस ने किया किस तो भड़क गई गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी, जानिये पूरा मामला

Bigg Boss  Rashami  Desai  Arhaan Khan  Families pics

दरअसल, जब से अरहान खान बिग बॉस हाउस के अंदर दोबार लौट कर आए हैं तब से ही रश्मि और उनके बीच की नजदीकियां बढ़ गई हैं। रश्मि और अरहान खान के लव रिलेशनशिप की बात को अभी जनता पचा भी नहीं पाई थी कि बिग बॉस सीजन 13 के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड के वार पर एक बेहद बड़ा खुलासा किया। सलमान खान ने रश्मि देसाई को बताया कि वह अरहान खान के बारे में आधा सच ही जानती हैं। सलमान ने रश्मि को बताया कि अरहान पहले से शादीशुदा हैं और वह एक बच्चे के पिता भी हैं।

यह विडियो भी देखें

इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि अरहान खान के उपर बहुत सारे लोंस हैं। इन बातों के बारे में जब रश्मि को पता चला तो वह काफी हर्ट हुईं मगर, उन्होंने अरहान खान का साथ तब भी नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं अरहान खान ने शेफाली बग्ग से रश्मि के बारे में काफी कुछ बताया। उन्होंने शेफाली बग्ग को बताया कि रश्मि को वह तब से जानते हैं जब वह बैंक करप्ट हो गई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज रश्मि देसाई उनकी वजह से बिग बॉस हाउस में हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि-अरहान ही नहीं, बिग बॉस की इन 10 Love Stories को भी कहा जाता है फेक

Rashami  Desai  Arhaan Khan  Families pics

ये सारी बातें एक टास्क के दौरान जब रश्मि देसाई के भाई गौरव देसाई आए तो उन्होंने रश्मि को बताईं और उन्होंने अरहान खान को भी खरी खोटी सुनाई। रश्मि के भाई गौरव देसाई ने कहा कि रश्मि जो हैं अपने दम पर हैं और वह कभी भी बैंक करप्ट नहीं हुई थीं। उनकी फैमिली हमेशा उनके साथ खड़ी थीं। Bigg Boss 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए घर में 24 घंटे तैनात रहता है एक डॉक्टर

 

इतना ही नहीं दूसरे वीकेंड के वार पर सलमान खान ने नैशनल टेलेविजन पर इस बात का खुलासा किया कि रश्मि देसाई जो हैं अपने दम पर हैं और मुंबई में उनके 5 घर हैं सभी से उन्हें रेंट आता है और रश्मि देसाई को हर सीजन में बिग बॉस के घर से बुलावा आया मगर वह नहीं आईं। इस सीजन वह केवल अरहान की वजह से बिग बॉस हाउस में आई हैं क्योंकि लोग अरहान को केवल रश्मि देसाई की वजह से ही जानते हैं। क्या यह बात कह कर शहनाज गिल ने तोड़ दिया सिद्धार्थ शुक्ला का दिल?

Bigg Boss  Rashami  Desai  Arhaan Khan  Families wedding

इसके साथ ही इस बात का खुलासा सलमान खान ने किया रश्मि देसाई ने बिग बॉस हाउस में आने से पहले अपने घर की चाभी अरहान को दी थी। अरहान ने इसका गलत फायदा उठाया है और खुद तो वह रश्मि के घर पर रुके ही साथ ही अपनी मां और बहन को भी उनके घर पर ठहराया। इस बात को अरहान ने गलत बताया। मगर, घर पर देवोलीना की जगह पर आए विकास गुप्ता ने भी अरहान को कहा कि वह झूठ न बोलें बल्कि अपने और रश्मि के बीच सारी बातों को सॉर्टआउट करें। 

 

इस पूरे एपिसोड के बाद से रश्मि और अरहान ने यही फैसला लिया है कि वह दोनों जब बिग बॉस हाउस से बाहर निकलेंगे तब अपने रिश्ते के बारे में सोचेंगे और अभी वह एक अच्छे दोस्त बन कर ही रहेंगे। इन सभी बातों के बाद अरहान खान के भाई ताज खान ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया है और कहा हैं, ‘हम सभी को बहुत हैरानी है कि इन बातों को बिग बॉस में इस तरह से पब्लिकली क्यों बोला गया। साथ ही अरहान खान रश्मि से प्यार करते हैं और वह बिलकुल भी उन्हें हर्ट करने के उद्देश्य से कुछ भी नहीं बोलेंगे।’

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।