'बिग बॉस 13' में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और अरहान खान का रोमांस काफी चर्चित हुआ था, लेकिन इसी घर में दोनों की रिलेशनशिप में प्रॉब्लम आनी भी शुरू हो गई थी। शो के दौरान सलमान ने रश्मि को अरहान की पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे। जब रश्मि देसाई बिग बॉस के घर में थीं, तभी ये खबरें भी आई थीं कि अरहान ने रश्मि के बैंक अकाउंट से 15 लाख रुपये निकाले हैं। हाल ही में रश्मि देसाई के फैंस ने सोशल मीडिया पर वही बैंक अकाउंट डीटेल्स लीक कर दीं, जिसमें अरहान के 15 लाख रुपये लिए जाने के स्क्रीनशॉट हैं। लीक हुई डीटेल्स में अरहान का मूल नाम मजहर शेख नजर आ रहा है। अब इस मामले में अरहान खान ने रश्मि देसाई पर डीटेल्स लीक करने का आरोप लगाया है, वहीं अभिनेत्री रश्मि देसाई ने भी अरहान पर गुस्सा उतारा है।
रश्मि देसाई ने इस तरह उतारा गुस्सा
रश्मि ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनका गुस्सा साफ झलक रहा है। रश्मि ने ट्वीट में लिखा- 'अब बदला लेने का समय आ गया है।'
#TruthWillPrevail 💫 pic.twitter.com/sLRC48nbKM
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) April 20, 2020
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन पर लिखा- 'सच लाख छुपाने पर भी सामने आ ही जाता है।' इस ट्वीट को अरहान खान से जोड़कर देखा जा रहा है। रश्मि का ये ट्वीट इस समय वायरल हो रहा है। इस पर रश्मि के फैन्स ने अरहान से नाराजगी जताई है और उन्हें फ्रॉड तक कह डाला है।
इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई क्वारंटाइन पीरियड में मां रसीला देसाई के साथ हैं बेहद खुश
अरहान पर दिया ये बयान
इस मामले पर रश्मि देसाई ने एक बडे़ मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'ये ट्रांसेक्शन मेरी गैरमौजूदगी में हुए और इनके बारे में मुझे कुछ पता भी नहीं था। ये तब हुए, जब मैं बिग बॉस के घर में थी। जब मैं घर से बाहर आई, तब मुझे इसके बारे में अपने अकाउटिंग स्टाफ और कुछ और लोगों से पता चला। अरहान ने मेरे पैसे अपने अकाउंट में क्यों ट्रांसफर किए?'
रश्मि देसाई ने आगे कहा, 'मुझे ये भी नहीं पता कि उसने ये पैसे किसे ट्रांसफर किए हैं। उस पर मेरे और भी पैसे उधार हैं, लेकिन वह देने से इनकार कर रहा है। मुझे नहीं पता कि ये स्क्रीन शॉट्स किसने शेयर किए हैं। अगर मुझे इसे लीक करना होता तो मैं बिग बॉस खत्म होने के बाद दो महीने इंतजार क्यों करती। यह पूरा वाकया मेरे लिए बहुत परेशान करने वाला है।'
इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई सब्जी खरीदने निकलीं तो दिलचस्प अंदाज में दिए पोज
अरहान ने लगाया बदनाम करने का आरोप
इस मामले पर अरहान खान रश्मि देसाई पर अपनी इमेज खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा है, 'बैंक स्टेटमेंट रश्मि और मेरे अलावा कोई और लीक नहीं कर सकता। चूंकि आरोप मेरे खिलाफ हैं, इसीलिए उन्होंने ये स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। आधे ट्रांसेक्शन्स में बड़ी रकम है और ये मेरे नहीं हैं। रश्मि ने अपना प्रोडक्शन हाउस सेटअप किया था, जिसे मैंने बतौर पार्टनर जॉइन किया था। मैंने फाइनेंशियली और इमोशनली दोनों तरह से इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया था। किसी भी तरह का ट्रांसफर या तो मेरा हक है या मेरा कर्ज। इसीलिए किसी तरह का इल्जाम लगाने से पहले इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंक से रकम निकालना बिना रश्मि के साइन्ड चैक के संभव नहीं होता। रश्मि ने खुद मुझे अपनी गैरहाजिरी में यह पैसा ट्रांसफर करने को कहा था। यह सारा पैसा काम से जुड़ा है। उन्हें इन ट्रांसेक्शन की जानकारी थी और मेरे पा अपना दावा साबित करने के लिए सबूत भी हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि सुनियोजित साजिश के तहत यह सारा प्लान मुझे बदनाम करने के लिए किया गया है। मुझे ये मैसेज मिला था कि 15 अप्रैल के बाद मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी। यह बहुत दुखद है कि हमारी रिलेशनशिप वहां पहुंच गई है, जहां से अब चीजें ठीक नहीं हो सकतीं।'
देवोलीना ने दिया अपनी दोस्त का साथ
Suna hai Ramlal ne proof maanga hai ki woh fraud hai..I would say why doesnt he go and ask #Salman sir the same... how shameful creature yeah..ek toh itne paise le liye uparse dhamki de raha hai..#bloodycoward
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 20, 2020
बैंक स्टेटमेंट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद रश्मि की दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अरहान खान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। देवोलीना ने ट्वीट किया है, 'सुना है रामलाल ने प्रूफ मांगा है कि वो फ्रॉड है। उसे सलमान खान सर से जाकर पूछना चाहिए। कितना शर्मनाक इंसान है, एक तो पैसे लिए ऊपर से धमका रहा है। इसके बारे में बात ही ना करें, क्योंकि वह सिर्फ पब्लिसिटी चाहता है।' गौरतलब है कि रश्मि देसाई और देवोलीना की बॉन्डिंग बिग बॉस से ही शुरू हुई थी। इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि शो के बाद भी दोनों एक-दूसरे के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखती रहती हैं।
अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें और अपने चहेते स्टार्स की रोचक खबरें पढ़ने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: Instagram(@imrashamidesai, arhaankhaan)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों