herzindagi
image

क्या बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना की वजह से खराब हुआ मृदुल तिवारी का गेम? एविक्शन के बाद खुद बताई पूरी सच्चाई, मेकर्स पर फूटा गुस्सा

बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना और मृदुल की तिवारी की दोस्ती काफी चर्चा में रही। घरवालों ने कई बार मृदुल पर यह आरोप भी लगाया कि वह गौरव के हिसाब से ही घर में गेम खेलते हैं और अपना कोई स्टैंड नहीं लेते हैं। कई सदस्यों ने गौरव पर मृदुल का गेम खराब करने और उनके एविक्शन की वजह बनने का आरोप लगाया था। अब घर से बाहर होने के बाद मृदुल ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 17:41 IST

बिग बॉस 19 से मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी घर से बेघर हो गए हैं। उनके एविक्शन को फैंस लगातार अनफेयर बता रहे हैं और फैंस का कहना है कि मेकर्स ने गलत तरीके से मृदुल को आउट किया है। बता दें कि मृदुल के घर से लाइव ऑडियंस की वोटिंग के आधार पर आउट किया गया था, लेकिन अब कई ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिनमें लाइव ऑडियंस में शामिल लोग ये कह रहे हैं कि उन्हें बताया गया था कि ये वोटिंग कैप्टेंसी के लिए है और उनके सामने एलिमिनेशन का कोई जिक्र नहीं किया गया था। जब मृदुल घर में थे, तो कई बार घरवालों ने उनपर गौरव की छाया बनकर रहने और उन्हीं के हिसाब से गेम खेलने का आरोप लगाया था। यहां तक कि कई घरवालों ने ये भी कहा था कि गौरव की वजह से मृदुल घर से बेघर हुए हैं। अब एविक्शन इंटरव्यू में मृदुल ने इन सारी बातों पर चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष रखा है। चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

क्या गौरव खन्ना की वजह से घर से एविक्ट हुए मृदुल तिवारी?

मृदुल तिवारी के एविक्शन को लेकर फैंस में काफी गुस्सा है और मृदुल ने भी अपनी सोशल मीडिया पर इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया है। बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट आवेज दरबार और कई सेलेब्स ने भी इस एविक्शन को मेकर्स की प्लानिंग बताया है। बिग बॉस 19 के घर में गौरव खन्ना और मृदुल की दोस्ती काफी अच्छी थी और मृदुल गौरव को अपना बड़ा भाई मानते थे। घर से बेघर होते वक्त भी उन्होंने गौरव के पैर छुए थे।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by THE MRIDUL (@themridul_)

 बिग बॉस के घर में फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल समेत कई सेलेब्स ने गौरव पर मृदुल का गेम खराब करने के आरोप लगाए थे, लेकिन अब एविक्ट होने के बाद मृदुल ने इस बारे में अपना पक्ष रखा है। मृदुल ने सीधे शब्दों में कहा कि घरवाले क्या सोचते हैं, उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, "बिग बॉस का घर बुराईयों का घर है, वहां लोग जानबूझकर आपको गलत दिखाने और पोक करने की कोशिश करते हैं। मैंने साफ शब्दों में कह दिया था कि जिसे जो सोचना है, सोचे। अगर एक छोटा भाई, बड़े भाई का सम्मान करता है या उसकी बात मान लेता है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है।"

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: आखिर क्यों महज एक घंटे के अंदर गौरव खन्ना से छिनी कप्तानी? बिग बॉस ने खेला ऐसा खेल कि सारे घरवाले हो गए नॉमिनेट

मृदुल तिवारी ने फरहाना को बताया टॉक्सिक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by THE MRIDUL (@themridul_)

एक इंटरव्यू के दौरान जब मृदुल से पूछा गया कि उन्हें घर में सबसे टॉक्सिक कौन लगता है, तो उन्होंने फरहाना का नाम लिया। उन्होंने कहा कि लोगों से जान-बूझकर लड़ना, उनकी अटेंशन पाना और परेशानी पैदा करना, उनका गेम प्लान है। इसके अलावा उन्होंने अमाल को भी दोगला बताया है। बता दें कि मृदुल के एविक्शन के बाद, उनकी बहन ने भी मेकर्स पर बायस्ड होने और शो के स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में पलट गया पूरा गेम! मिड वीक एविक्शन में बाहर हुआ यह खिलाड़ी, जनता की वोटिंग से घर में हुआ बड़ा उलटफेर

 

बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी के एविक्शन को फैंस लगातार अनफेयर बता रहे हैं और मेकर्स पर बायस्ड होने और प्लानिंग करके मृदुल को बाहर निकालन का आरोप लगा रहे हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।