herzindagi
tv actress rashami desai new look attractive and glamorous main

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट रहीं रश्म‍ि देसाई का ये नया लुक है बेहद अट्रैक्टिव, आप भी देखिए

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट रश्मि देसाई का यह नया लुक है बेहद खूबसूरत, आप भी देखिए
Editorial
Updated:- 2020-04-04, 14:03 IST

टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार होने वाली रश्मि देसाई अपनी स्क्रीन प्रजेंस और स्टाइलिश लुक्स के लिए अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। लॉक डाउन के बाद से रश्मि घर पर अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रही हैं। रश्मि देसाई रोजाना ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं। इस समय में लॉक डाउन के चलते सेलेब्स नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। रश्मि देसाई ने भी बलराज स्याल के साड़ी चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में रश्म‍ि शॉर्ट हेयर में बिल्कुल नए और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।

शॉर्ट हेयर में अट्रैक्टिव लुक

tv actress rashami desai stylish look

फिलहाल सोशल मीडिया पर साड़ी चैलेंज काफी वायरल हो रहा है। इस चैलेंज में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक, सभी पार्टिसिपेट कर रहे हैं और साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर कर इस एक्साइटिंग चैलेंज को स्वीकार कर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई क्वारंटाइन पीरियड में मां रसीला देसाई के साथ हैं बेहद खुश

बलराज स्याल ने दिया था चैलेंज

bigg boss  contestant rashami desai new look

'मुझसे शादी करोगे' कंटेस्टेंट बलराज स्याल ने रश्म‍ि देसाई को यह साड़ी चैलेंज दिया था। इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए रश्म‍ि ने पूरी तरह से अपना मेकओवर कर लिया। रश्मि यहां पिंक साड़ी और शॉर्ट हेयर में बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रही हैं। रश्मि देसाई का यह ग्लैमरस अंदाज उनके फैन्स को काफी रास आ रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई सब्जी खरीदने निकलीं तो दिलचस्प अंदाज में दिए पोज

रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर ये लिखा

bigg boss  contestant rashami desai smiling

रश्मि ने अपना ये फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'चैलेंज स्वीकार करना आसान नहीं था, लेकिन फैंस को मेरा धन्यवाद'। बलराज स्याल ने भी रश्म‍ि की इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में री-पोस्ट किया है। 

 

परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं रश्मि देसाई

 

 

 

View this post on Instagram

With our jam-packed schedules and hectic work life, we somewhere lost the joy of spending quality time with our family. And although our reasons for staying home right now are terrible, we can all agree on the fact that tough times like these only bring us closer to our loved ones. Cheers to friends for life, family! ❤

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) onMar 31, 2020 at 2:21am PDT

यह विडियो भी देखें

 

रश्मि देसाई फिलहाल घर पर क्वारंटाइन में हैं। घर-परिवार के लोगों के साथ वक्त गुजारते हुए उन्हें काफी मजा आ रहा है। रश्मि ने अपनी मां रसीला देसाई, दोस्तों और परिवार वालों के साथ कई प्यारी सी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Life is to short Don’t miss the opportunity to creat beautiful memories 😇🍀 Trying to Find happiness in moments like these ❤ I absolutely love learning new things, and what better time than this? Let's use this time to do everything we dreamt of doing but didn't have the time for! 😍 How are you keeping yourself busy during quarantine? . . . . #stayhomestaysafe#rythmicrashami💃#rashami#rashamidesai#immagical✨🧞‍♀️🦄

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) onApr 3, 2020 at 9:51pm PDT

एक नए वीडियो में वह गिटार सीखती नजर आ रही हैं। इन नए वीडियो में परिवार का एक नन्हा सदस्य उन्हें गिटार बजाना सिखा रहा है। वीडियो देखकर साफ है कि रश्मि देसाई को अभी गिटार सीखने में काफी वक्त लगेगा, लेकिन नई स्किन सीखने और घर-परिवार के साथ ये प्यार भरे लम्हे बिताना उनके लिए बेहद खूबसूरत अहसास है।

 

रश्मि देसाई ने लोगों से अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपील की है कि वे भी अपने प्रियजनों के साथ इस समय में खुशनुमा पल बिताएं और रिश्तों को बेहतर बनाएं। रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मुझे नई चीजें सीखना बहुत पसंद है और उसके लिए इससे अच्छा वक्त कोई और नहीं हो सकता। चलिए इस समय में हम उन चीजों के लिए वक्त निकालें, जिन्हें हम हमेशा से ही करना चाहते थे, लेकिन जिसके लिए हमारे पास टाइम नहीं था।'  

Image Courtesy: Instagram(@imrashamidesai)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।