आमतौर पर बॉलीवुड स्टार्स अपनी रिलेशनशिप और मैरिज प्लान्स के बारे में खुलकर बात करना पसंद नहीं करते। लेकिन इसके उलट रणबीर कपूर ने ना सिर्फ अपने प्यार का खुलासा कर दिया, बल्कि अब शादी के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं। आलिया भट्ट के साथ अपनी रिलेशनशिप को स्वीकार करने के बाद रणबीर कपूर ने आगे के प्लान जाहिर कर दिए हैं। अपनी आने वाली फिल्म संजू को प्रमोट करने के दौरान एक ट्वविटर चैट में उन्होंने अपनेन फैन्स से कहा कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दरअसल उनके एक फैन ने जब उनसे शादी पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'उम्मीद है, जल्द ही'
'नई है रिलेशनशिप, इसे वक्त दीजिए'
इससे पहले उन्होंने ब्रह्मास्त्र में अपनी को-स्टार आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप के बारे में उन्होंने कहा था, 'यह रिलेशनशिप अभी बहुत नई है। इसे थोड़ा वक्त देने की जरूरत है।' आलिया और रणबीर साथ-साथ कई जगह नजर आ चुके हैं, जिसमें पहली बार सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा की शादी में दोनों का साथ-साथ आना भी शामिल है।
आलिया कर सकती हैं खुद को सरप्राइज
वहीं आलिया ने कहा, 'मैं ऐसी नहीं हूं, जो इस बारे में बहुत ज्यादा प्लानिंग करे। मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए।' वैसे माना भी जाता है कि जिंदगी में जो बेहतरीन चीजें होती हैं, वो तब होती हैं, जब उनकी उम्मीद सबसे कम होती है। हो सकता है कि लोग मुझसे उम्मीद करते हों कि मैं 30 की होने पर शादी करूं, लेकिन मैं इससे पहले शादी करके खुद को भी सरप्राइज कर सकती हूं।' यानी सोनम कपूर आहूजा और नेहा धूपिया जैसी सेलेब्स के शादी के बंधन में बंधने के बाद अब जल्द ही आलिया और रणबीर की शादी की शहनाइयां सुनाई दे सकती हैं।
आप भी कर सकती हैं अपनी शादी की प्लानिंग
अगर आपको भी अपने पार्टनर में वो सभी चीजें दिख रही हैं, जो आप अपने आदर्श लाइफ पार्टनर में चाहती हैं, तो आपको भी अपने मैरिज प्लान्स के बारे में संजीदगी से सोचना चाहिए। आइए जानें ऐसी कुछ बातें, जिनके जरिए आप पहचान सकती हैं कि अब आपको अपने पार्टनर के साथ शादी के बारे में सीरियसली सोचना चाहिए-
- जब आप दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगता हो, आप दोनों एक दूसरे की कद्र करते हों और आपका पार्टनर आपकी हर छोटी-बड़ी बात के लिए केयर करे।
- जब पार्टनर के साथ आपकी अंडरस्टेंडिंग इतनी अच्छी हो कि आप उससे अपनी अच्छी या बुरी सारी बातें शेयर कर सकें।
- जब आप अपने पार्टनर के साथ कंपेटिबिलिटी परख लें और समझ लें कि आप दोनों एक दूसरे के साथ जीवनभर खुश रह सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों