लंदन के रोड्स पर सोनम कपूर ने अचानक से अपने हसबैंड आनंद आहूजा को गले लगा लिया। इस तस्वीर को देखने के बाद यही लगता है कि सोनम कपूर को आनंद आहूजा से किस कदर प्यार है। वैसे बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने प्यार का इजहार सरेआम करने से बचते हैं लेकिन सोनम थोड़ा हटकर हैं।
सोनम कपूर ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं जिसमें वो अपने पति आनंद आहूजा के लिए अपना प्यार दिखा सकें। सोनम कपूर और आनंद आहूजा इन दिनों लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं। फिल्म वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद सोनम कपूर अपने पति के साथ हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं।
शादी के बाद चले बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने अपना हनीमून अक्टूबर-नवंबर तक टाल दिया है लेकिन दोनों साथ में वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। लंदन में सैर सपाटा करते हुए सोनम कपूर और आनंद आहूजा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैनक्लब पर शेयर की गई ये फोटो चर्चा में है जिसमें सोनम आनंद को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। लंदन की सड़कों पर पति संग सोनम कपूर का रोमांटिक पोज सुर्खियां बटोर रहा है।
Read more: हनीमून पर नहीं जा पाए लेकिन शादी के बाद सोनम के फस्ट बर्थडे को आनंद बनाएंगे लंदन में स्पेशल
9 जून को सोनम कपूर के बर्थडे पर आनंद ने पत्नी संग फोटो शेयर की थी जिसमें कैप्शन देते हुए लिखा, “तुम्हारी ये मुस्कान मेरे लिए सबकुछ है।“ तस्वीरों में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे संग फोटो शेयर करते रहते हैं।
Read more: ये फोटो बता देंगी कि शादी के बाद सोनम कैसे एंजॉय कर रही हैं अपनी मैरिड लाइफ
यह विडियो भी देखें
वो कहते हैं ना कि अगर आपका लाइफ पार्टनर आपका सबसे अच्छा दोस्त भी है तो आपके लिए इससे बेस्ट कुछ और हो ही नहीं सकता है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा को साथ में देखकर यही लगता है कि दोनों एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।