राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार माना जाता है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग, हंसमुख चेहरे और अलग अंदाज के चलते उन्होनें अपने दर्शकों का खूब दिल जीता है। बॉलीवुड को राजेश खन्ना ने 'आराधना', 'अमर प्रेम', 'आनंद', 'कटी पंतग' जैसी सदाबहार फिल्में दीं हैं। वे केवल 70 के दशक के सुपस्टार ही नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ी भी उन्हें उनके काम के बदौलत याद रखेगी। उनकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा महिलाओं के बीच रही है। महिलाएं उन्हें बेहद पंसद करती थी। लेकिन असल जिंदगी में उनकी पंसद तो कोई और ही थी।
बॉलीवुड की कहानियों की ही तरह राजेश खन्ना की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। डिंपल कपाड़िया के साथ उनका प्यार और शादी किसी सपने के सच होने जैसा ही था। दोनों एक-दूसरे से बेपनाह मुहब्बत करते थे, लेकिन इनकी बाद में इनकी मैरिटल लाइफ में प्रॉब्लम्स आनी शुरू हो गईं और आखिरकार ये दोनों अलग हो गए। हालांकि अलग होने के बावजूद इन दोनों ने हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ दिया। आज 29 दिसंबर को राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी पर आइए जानते हैं इनकी खूबसूरत लवस्टोरी और उससे जुड़े चैलेंजेस के बारे में।
जब राजेश खन्ना की स्टारडम अपने चरम पर थी तब उनकी मुलाकात हुई डिंपल कपाड़िया से, जो उस दौरान अपनी टीनेज में थीं। पहली ही नजर में काका डिंपल कपाड़िया को अपना दिल दे बैठे। गौरतलब है कि इससे पहले अंजू महेंद्रू को डेट कर रहे थे। अंजू महेंद्रू के साथ राजेश 7 साल तक लिव-इन में रहे थे, लेकिन बाद में दोनों का ऐसा ब्रेकअप हुआ कि इन्होंने 17 साल एक-दूसरे से बात नहीं की।
इसे जरूर पढ़ें:राजेश खन्ना के वो गाने जिन्हें सुनने के बाद हर लड़की का डांस करने का करता है मन
डिंपल कपाड़िया की फिल्म 'बॉबी' अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही थी, जाहिर सी बात है कि राजेश खन्ना उनके काम से काफी इंप्रेस हो गए थे। राजेश खन्ना तभी डिंपल को पसंद करने लगे थे, लेकिन उस वक्त डिंपल अपने बॉबी को-स्टार ऋषि कपूर को डेट कर रही थीं, हालांकि बहुत जल्द इन्होंने ब्रेकअप कर लिया।
राजेश खन्ना की स्टारडम ऐसी थी कि हर जगह उनकी महिला फैन्स थीं। डिंपल कपाड़िया भी राजेश खन्ना की बड़ी फैन थीं। राजेश खन्ना को जब पता चला कि डिंपल का ब्रेकअप हो गया है और वह उन्हें पसंद करती हैं तो उन्होंने बिना देरी किए डिंपल को प्रपोज कर दिया। इस समय डिंपल सिर्फ 16 साल की थीं और राजेश खन्ना 31 साल के, लेकिन उम्र का यह फासला दोनों के प्यार के बीच नहीं आया। डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का ऑफर स्वीकार कर लिया। जल्द ही दोनों ने शादी कर ली और इनकी शादी की मीडिया में अच्छी-खासी कवरेज हुई।कुछ वक्त तक राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चली। अपनी शादी को लेकर एक बार डिंपल ने कहा था,
'मेरे लिए राजेश खन्ना से शादी सबसे बड़ी बात थी, क्योंकि मैं उनकी फैन थी और यह मेरे लिए एक ख्वाब के सच होने जैसा था।'
राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल कपाड़िया ने इंडस्ट्री छोड़ दी, लेकिन उन्हें इस बात का पछतावा नहीं था क्योंकि वह फैमिली को वक्त देना चाहती थीं। लेकिन वक्त ने ऐसी करवट ली कि काका की स्टारडम कम होने लगी। 70 और 80 के दशक की उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं, जिसे राजेश खन्ना संभाल नहीं पाए। इस कारण वह काफी ज्यादा गुस्सा करने करे, ड्रिंक करने के भी आदी हो गए। इसका असर उनकी मैरिटल लाइफपर भी पड़ा। डिंपल खन्ना राजेश खन्ना के इस मुश्किल वक्त में हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं, लेकिन इसके बाद राजेश खन्ना नई एक्ट्रेस टीना मुनीम के प्यार में पड़ गए। इन दोनों ने 11 फिल्मों में साथ काम किया। टीना मुनीम भी राजेश खन्ना की फैन थीं और खुद को उनके प्यार में पड़ने से रोक ना सकीं। 80 के दशक में टीना और राजेश खन्ना के रोमांस की खबरें फैलने लगीं। इससे डिंपल कपाड़िया काफी ज्यादा दुखी हुईं और 1984 में वह राजेश खन्ना से अलग हो गईं।
राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से तलाक लेने की औपचारिकताएं भी पूरी नहीं कीं। टीना मुनीम, जो अब टीना अंबानी बन चुकी हैं, उस समय राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थीं, लेकिन राजेश खन्ना ने डिंपल से डाइवोर्स नहीं लिया, क्योंकि इसका उनकी दोनों बेटियों पर बुरा असर पड़ता। राजेश खन्ना अपनी बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना से बहुत प्यार करते थे। इस पर राजेश खन्ना ने स्वीकार किया था, 'मैंने अपने पिछले ब्रेकअप से उबरने के लिए डिंपल से शादी की थी और इसके बाद अपनी तकलीफों से लड़ने के लिए मैं टीना मुनीम के साथ रिलेशनशिप में रहा।
टीना अंबानी राजेश खन्ना की जिंदगी में दूसरी महिला के तौर पर नहीं रहना चाहती थीं और कुछ वक्त बाद ही वह राजेश खन्ना को छोड़कर चली गईं। इसके बाद अनीता आडवाणी के साथ भी उनके लिव-इन-रिलेशनशिप की बात सामने आई थी, जिसका जिक्र अनीता आडवाणी ने बिग बॉस के घर में किया था।
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना भले ही एक-दूसरे से अलग हो गए, लेकिन दोनों के बीच रिश्ता गर्मजोशी से भरा रहा। दोनों अक्सर सामाजिक समारोहों, राजीनितक रैलियों और दूसरी जगहों पर साथ नजर आते थे। डिंपल से अलग होने के बाद राजेश खन्ना ने महसूस किया कि उन्होंने सिर्फ डिंपल से ही सच्चा प्यार किया। इस बारे में राजेश खन्ना ने एक बार अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं, 'मैं आज भी अपनी पत्नी डिंपल से प्यार करता हूं।'
डिंपल कपाड़िया भी राजेश खन्ना का काफी सम्मान करती थीं। इस बारे में उन्होंने कहा था, 'वह मेरे बच्चों के पिता हैं और मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। वह हमेशा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे।'
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।