
रक्षाबंधन भाई बहनों के प्यार और विश्वास का त्यौहार है जो भावनाओं और संवेदनाओं से जुड़ा है। यह एक ऐसा बंधन है जो भाई-बहन को स्नेह के धागे में बांधता है। इस साल 3 अगस्त को यह त्योहार मनाया जा रहा है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण त्योहार का रंग थोड़ा फीका सा हो गया है। हमें इस समय सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना है इसलिए हो सकता है कि बहुत सारी बहनें अपने भाईयों को रक्षा का बंधन न बांध पाएं। ऐसे में बहनें अपने भाईयों को प्यार भरे मैसेज के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकती हैं।
जी हां रक्षाबंधन सभी भाइयों और बहनों को एक अनोखे बंधन में बांधता है। भाई-बहन का रिश्ता प्यार-नफरत से भरा होता है। दोनों एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते हैं यहां तक कि एक-दूसरे के बाल भी खींचते हैं लेकिन दिन के अंत में दोनों एक-दूसरे के साथ दिखाई देते हैं, चाहे कुछ भी हो। रक्षाबंधन को इस अविश्वसनीय बंधन को मनाने के लिए एक पवित्र दिन माना जाता है। इसलिए रक्षाबंधन पर जब आप अपने भाई को राखी बांधती या भेजती हैं तो उन्हें याद दिलाने के लिए प्यारे मैसेज के साथ शुभकामनाएं देना न भूलें।
इसे जरूर पढ़ें: अपने भाई के लिए बेसन के मालपुए घर पर ही मिनटों में बनाएं

इसे जरूर पढ़ें: राखी पर अपने भाई को दें ये खास तोहफे, कोरोना वायरस के दौर में ऐसे मनाएं अपना त्योहार
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ से सीखें घर पर ही राखी बनाना

इसे जरूर पढ़ें: घर में सिर्फ 10 मिनट में अपने प्यारे भाई के लिए राखी बनाएं
इस तरह आप भी अपने भाईयों को मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।