Anant Chaturdashi Puja Vidhi 2024: अनंत चतुर्दशी के दिन करें इस विधि से पूजा, जानें मंत्र और संपूर्ण सामग्री लिस्ट

अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा से अनंत सुखों की प्राप्ति होती है। 
anant chaturdashi  ki puja samagri
anant chaturdashi  ki puja samagri

अनंत चतुर्दशी 2024 पूजा सामग्री

anant chaturdashi ki samagri

  • अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा सामग्री में निम्न चीजें शामिल करें।
  • एक चौकी, लाल कपड़ा, भगवान विष्णु की फोटो या प्रतिमा
  • जल से भरा कलश, कच्चा सूत या कलावा, चंदन, केसर
  • अष्टदल कमल, गेंदे के फूल और माला, भोग के लिए मिठाई

यह भी पढ़ें:Anant chaturdashi 2024: कब है अनंत चतुर्दशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

अनंत चतुर्दशी 2024 पूजा विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • इसके बाद, चौकी पर गंगाजल छिड़ककर लाल कपड़ा बिछाएं।
  • फिर भगवान विष्णु की प्रतिमा या फोटो की स्थापना करें।
  • साथ ही, चौकी के पास एक जल से भरा कलश रखें।
  • फिर अष्टदल कमल और कच्चा सूत भी चौकी के पास रखें।
  • आपके पास कच्चा सूत नहीं है तो आप कलावा भी रख सकते हैं।
  • श्री हरि भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • इसके बाद, भगवान विष्णु को स्नान कराएं और वस्त्र धारण कराएं।
  • फिर उनका श्रृंगार कर चंदन लगाएं और फूल एवं माला अर्पित करें।
  • फिर भगवान विष्णु के चरणों में लाल कपड़े में लपेटकर चावल चढ़ाएं।
  • इसके बाद, भगवान विष्णु को भोग में फल, मिठाई, केसर चढ़ाएं।
  • फिर भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें और आरती गाएं।
  • आखिर में भोग को प्रसाद के रूप में परिवार के बीच वितरित करें।

यह भी पढ़ें:Anant Chaturdashi 2024 Upay: अनंत चतुर्दशी के दिन करें ये तीन काम, नेगेटिव एनर्जी से मुक्त हो जाएगा आपका घर

अनंत चतुर्दशी 2024 पूजा मंत्र

anant chaturdashi ke mantra

  • ॐ अनन्ताय नमः
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
  • लक्ष्मीकांतं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं। वंदे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
  • अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि अनंत चतुर्दशी की पूजा किस विधि से करनी चाहिए और क्या है पूजा की सामग्री एवं मंत्र। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP