दिल्ली एनसीआर और आस-पास के इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है। जोरदार हवा के साथ-साथ बारिश ने मौसम को तो थोड़ा ठंडा कर दिया है, लेकिन इसके साथ एक परेशानी भी आई है। इन दिनों आंधी और हल्की-फुल्की बारिश वैसे भी आम है। इसी के साथ, बारिश के कारण बालकनी और खिड़कियों पर जमने वाली धूल, मिट्टी और आस-पास के पेड़ों से उड़कर आए पत्ते इन्हें इतना गंदा कर देते हैं कि सफाई बहुत ही मुश्किल हो जाती है।
रेगुलर तरीके से बालकनी और खिड़कियों को साफ करने जाएंगी, तो पूरा दिन लग जाएगा। अब इन्हें इतना गंदा भी नहीं छोड़ा जा सकता है। ऐसे में क्यों ना हम कुछ हैक्स देख लें जिनकी मदद से घर की सफाई आसानी से हो सके।
अगर आपकी खिड़की में भी धूल और मिट्टी बुरी तरह से जम गई है, तो उसे साफ करने के लिए कपड़ा लेने से पहले झाड़ू उठा लें और जमा मिट्टी को साफ करने की कोशिश करें। अगर आप इसे कपड़े से हटाएंगी तो बहुत समय लगेगा, झाड़ू से धूल को साफ करें और उसके बाद होममेड क्लीनर का इस्तेमाल करें।
जालीदार खिड़कियों में सफाई थोड़ी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में सिर्फ पानी से साफ करना सही नहीं होता और अगर आपने पानी के साथ साबुन भी लगाया तो जाली में अलग-अलग तरह के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में आप पानी के साथ सफेद सिरका मिलाएं। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाना है और इसके बाद एक माइक्रोफाइबर कपड़े को इस मिक्सचर में डुबोकर आप खिड़की को साफ करें। गंदगी एक बार में निकल जाएगी।
ये किसी भी महंगे ब्रांड के क्लीनर जितना ही असरदार होता है। आप स्पॉन्ज का यूज करेंगी, तो पानी ज्यादा गिरेगा और खिड़की के नीचे वाले हिस्से में पानी के दाग पड़ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कंक्रीट की बालकनी को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स
अगर आप सफेद सिरका यूज नहीं करना चाहती हैं क्योंकि इसकी स्मेल आपको नहीं पसंद, तो आप उसकी जगह सिट्रिक एसिड का इस्तेमाल कर सकती हैं। 2 से 3 चम्मच सिट्रिक एसिड को एक लीटर पानी में मिलाएं। इस लिक्विड की मदद से आप अपने घर की खिड़कियों को साफ करें। जालीदार खिड़कियों में ये मिक्सचर लगाएंगी, तो घर में सिरके की बदबू की जगह सिट्रस की खुशबू आएगी।
यह विडियो भी देखें
अगर खिड़कियां ग्रिल वाली हैं, तो आप 1 बड़ा कप काली चाय को लगभग 3 लीटर पानी में मिलाएं और इसमें नींबू का रस मिला दें। अब इस लिक्विड से खिड़कियों को साफ करें। जालीदार खिड़कियों में कई बार तेल के निशान, जमी हुई मिट्टी और मकड़ी के जाले लग जाते हैं। चाय में मौजूद टैनिन इन चीजों का सफाया करती है और तेल में जमा फैट को भी हटाती है। ऐसे ही नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड हमेशा लाइमस्केल हटाने में मदद करता है जिससे खिड़कियों में सफेद निशान पड़ जाते हैं।
इन होममेड क्लीनर्स से आपके घर की खिड़कियां साफ भी हो जाएंगी और आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। ये क्लीनर्स पानी और साबुन के घोल से ज्यादा असरदार होते हैं।
खराब मौसम, हवा, आंधी के कारण सबसे ज्यादा गंदगी होती है बालकनी और आंगन में। अगर आपको बालकनी की सफाई करनी है, तो ये हैक्स काम के साबित हो सकते हैं।
सबसे बड़ी गलती जो बालकनी की सफाई में लोग करते हैं, वो यह है कि वो गीली मिट्टी को समेटने से पहले पानी डाल देते हैं पानी डालने के कारण मिट्टी बालकनी के छोटे से आउटलेट पाइप में फंस जाती है। इससे ज्यादा परेशानी होती है। बालकनी को सही से साफ करना है, तो आपको पहले वो मिट्टी हटानी होगी।
प्लास्टिक या सींक वाला झाड़ू एक बार बालकनी में यूज करें। इसके बाद ही पानी से साफ करें।
इसे जरूर पढ़ें- बालकनी में बार-बार आ रहे कबूतरों से निजात पाने के लिए आपनाएं ये तरीका
सिर्फ पानी और डिटर्जेंट से तो बालकनी के गंदे दाग निकलेंगे नहीं, ऐसे में गुनगुने पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और एक नींबू का रस डालकर उस पानी को पहले बालकनी में डालें। इससे आस-पास की जमी हुई मिट्टी भी साफ हो जाएगी।
आपको ये पानी थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ देना है। पानी जब जमी हुई मिट्टी को सॉफ्ट कर दे, तब आप इसे डिटर्जेंट से धो सकती हैं।
तो अपने घर की सफाई के लिए ये टिप्स जरूर अपनाएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।