herzindagi
hacks to clean balcony after rain in hindi

बारिश के बाद बालकनी की सफाई करते समय नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत, बस फॉलो करें ये 3 स्टेप्स

बारिश के बाद बालकनी की सफाई करने में अगर आपको बहुत ज्यादा समय लगता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिससे बालकनी बहुत जल्दी साफ हो जाएगी। 
Editorial
Updated:- 2023-07-13, 14:38 IST

बारिश के बाद बालकनी में धूल और गंदगी जम जाती है और फिर इसकी सफाई करने में अधिक समय लगता है। अगर आपको भी यह परेशानी बार-बार उठानी पड़ती है तो हम आपको बालकनी की सफाई करने के कुछ सिंपल स्टेप्स बताएंगे जिसकी मदद से बालकनी की सफाई जल्दी से हो जाएगी। 

पहला स्टेप 

बालकनी को खाली करना सबसे पहला स्टेप आपको करना होगा। आपको बालकनी साफ करने से पहले पौधों को उठाकर घर की छत रक या फिर ऐसी जगह रखना होगा जहां पर अधिक स्पेस हो। इसके अलावा अगर कोई भारी फर्नीचर भी आपने बालकनी में रखा हुआ है तो आपको उसे भी घर के अंदर रखना होगा। इसके बाद आपको घर की सफाई करना शुरू करना होगा। 

दूसरा स्टेप 

tips to clean balcony after rain

सभी सामान बालकनी से हटा दें और इसके बाद झाड़ू से पूरी गंदगी और धूल को साफ कर लें। फिर इसके बाद आधी बाल्टी पानी में आपको थोड़ा डिटर्जेंट घोलना होगा और फिर इसे अच्छे से मिक्स करना होगा। इसके बाद पूरी बालकनी पर इस घोल को थोड़ा-थोड़ा करके डालें। इसके बाद वाइपर की मदद से इस पानी को हटा दें। ध्यान रखें कि आपको सफाई करते समय चप्पल जरूर पहनने चाहिए ताकि आप फिसले ने।(लाडली के कमरे को आर्गेनाइज)

इसके बाद आपको एक बाल्टी साफ पानी लेकर पूरी बालकनी में डालना होगा और फिर वाइपर से इस पानी को हटाना है। ऐसा करने से बालकनी सही से साफ हो जाएगी और आपको सफाई करने में अधिक समय भी नहीं लगेगी।    

इसे भी पढ़ें:इन '7 खास' आदतों से पहचानी जाती हैं सफाई पसंद महिलाएं

तीसरा स्टेप

आपको सफाई के तुरंत बाद बालकनी में सभी सामान को नहीं रखना चाहिए। थोड़ी देर के लिए बालकनी को सूखने दें और फिर सभी गमले सही से साफ करके बालकनी में रख दें। अगर सफाई के बाद भी दाग रह गए हैं तो प्रेशर वॉशर की मदद से आप बालकनी को साफ कर सकती हैं। 

 इसे भी पढ़ें:मानसून में ऐसे करें घर की सफाई

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बालकनी को साफ कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

 

 

image credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।