How To Remove Turmeric Stains From Bedsheet: चादर पर हल्दी के दाग लग जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कई लोगों को बिस्तर पर ही खाने की आदत होती है, जिससे इसपर सब्जी आदि गिर जाती है और चादर पर गहरे दाग लग जाते हैं। हल्दी के दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इसे साफ करना काफी मुश्किल होता है। आमतौर पर लोग इसे हटाने के लिए ब्लीच का सहारा लेते हैं, लेकिन फिर भी दाग पूरी तरह से नहीं जाता है। अगर आपके चादर पर हल्दी के दाग लगे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको टूथपेस्ट से जुड़ी 3 आसान ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप चादर पर लगे हल्दी के जिद्दी दाग को मिनटों में हटा सकती हैं।
चादर पर लगे हल्दी के दाग को कैसे हटाएं?
ट्रिक 1: टूथपेस्ट के साथ सिरका मिलाकर करें इस्तेमाल
- टूथपेस्ट में कुछ बूंदें सफेद सिरके की मिलाएं।
- इस मिक्सचर को दाग पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब हल्का सा रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
- चादर एकदम साफ और दागमुक्त नजर आएगी।
ट्रिक 2: टूथपेस्ट और नींबूका रस आएंगे काम
- सबसे पहले हल्दी लगे हिस्से पर थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट लगाएं।
- अब उस पर कुछ बूंदें नींबू के रस की डालें।
- हल्के हाथों से 5-7 मिनट तक ब्रश या उंगलियों से रगड़ें।
- फिर गुनगुने पानी से धो दें।
- दाग काफी हद तक हल्का हो जाएगा या पूरी तरह गायब हो सकता है।
ट्रिक 3: टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा के कमाल
- टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाएं।
- इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और 10 मिनट छोड़ दें।
- फिर एक पुराने ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें।
- यह तरीका पुराने दागों पर भी असरदार है।
टूथपेस्ट से दाग हटाने के फायदे
- टूथपेस्ट हर घर में मौजूद होता है, इसलिए दाग हटाने के लिए अलग से किसी महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ती।
- टूथपेस्ट में मौजूद माइल्ड केमिकल्स और ब्लीचिंग एजेंट हल्दी के पीलेपन को तेजी से हटाने में मदद करते हैं।
- यह एक माइल्ड क्लीनिंग एजेंट है, जिससे कपड़े की क्वालिटी और रंग को कोई नुकसान नहीं होता।
- टूथपेस्ट सिर्फ हल्दी ही नहीं बल्कि चाय, कॉफी या स्याही जैसे कई दागों को हटाने में भी मदद करता है।
इसे भी पढ़ें-टूथपेस्ट को इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करके ऐसे साफ करें बच्चों की स्टडी टेबल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों