घर में अक्सर हम किसी ना किसी खास अवसर पर पूजा करवाते हैं। इससे पूरे घर का माहौल एकदम शांत और सुकून भरा महसूस होने लगता है। पूजा के समय आपको भले ही अच्छा लगे, लेकिन उसके बाद जब आप फर्श की तरफ देखती हैं तो मन में काफी निराशा होती है। अक्सर मार्बल फ्लोर पर हल्दी के दाग लग जाते हैं, जिसे सिर्फ पानी या पोंछे की मदद से हटाना आसान नहीं होता है। वहीं, दूसरी ओर वह दाग सिर्फ फ्लोर ही नहीं, पूरे घर के गंदा होने का अहसास करवाते हैं। ऐसे में यह समझ नहीं आता है कि फ्लोर की सफाई किस तरह से की जाए।
चूंकि मार्बल का फ्लोर काफी डेलीकेट होता है, इसलिए इस पर हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल करना भी सही नहीं माना जाता है। ऐसा करने से फ्लोर की चमक फीकी पड़ सकती है। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहे तो कुछ आसान घरेलू उपायों को अपनाकर मार्बल फ्लोर से हल्दी के दाग को हटा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो मार्बल फ्लोर से हल्दी के दाग हटाने में मददगार साबित हो सकते हैं-
हल्दी का दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, बेकिंग सोडा हल्का अल्कलाइन होता है, जो ना सिर्फ हल्दी के पीले रंग को हटाता है, बल्कि मार्बल को भी नुकसान नहीं पहुंचाता। इसके लिए आप दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़े-से पानी की बूंदें डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को सीधे हल्दी के दाग पर लगाएं। करीबन 15-20 मिनट इंतजार करें। अब इसे एक नरम स्पंज से रगड़ें। आखिर में साफ पानी से पोंछ लें। हल्दी का दाग कैसे हटाया जाए, सोच रही हैं, तो इस टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
आप बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू एसिडिक होने की वजह से हल्दी के रंग को तोड़ने में मदद करता है। वहीं बेकिंग सोडा उसके असर को बैलेंस करता है। जिससे मार्बल खराब नहीं होता है। हालांकि, इस बात का भी ख्याल रखें कि ज्यादा नींबू मार्बल की चमक को कम कर सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए नींबू के रस की कुछ बूंदें बेकिंग सोडा के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाएं। इसे दाग पर लगाएं, लेकिन 10 मिनट से ज्यादा न छोड़ें। फिर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर साफ कर दें। यह बेकिंग सोडा का अच्छा इस्तेमाल है।
इसे भी पढे़ं- छोटे अपार्टमेंट में एक्स्ट्रा सामान बालकनी में रख देती हैं आप, तो अब उसे क्लटर फ्री बनाने के लिए आजमाएं ये आसान हैक्स
आपको शायद पता ना हो, लेकिन मार्बल से हल्दी के दाग साफ करने में कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर आपके पास कॉर्नफ्लोर ना हो तो आप टेल्कम पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, हल्दी में प्राकृतिक तेल होता है जो मार्बल में समा जाता है। पाउडर इस तेल को खींच लेता है, जिससे दाग हल्का नजर आने लगता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप दाग पर अच्छी मात्रा में कॉर्नफ्लोर या टेल्कम पाउडर छिड़क दें। इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह हल्दी का तेल सोख ले। अगली सुबह गीले कपड़े से पोंछ दें। अगर दाग जिद्दी हो तो 2-3 रात लगातार यह तरीका अपनाएं।
इसे भी पढे़ं- सीलन से जूझ रही दीवारों पर कराने जा रही हैं पुताई? तो पहले कर लें ये 3 काम, वरना कुछ ही दिनों में उखड़ा नजर आएगा पेंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।