herzindagi
 different use of toothpaste

Toothpaste को 4 अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके ऐसे साफ करें बाथरुम का बेसिन

Basin Cleaning With Toothpaste: बाथरूम के बेसिन को टूथपेस्ट से साफ करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को आजमा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-14, 18:37 IST

Bathroom Cleaning Tips: टूथपेस्ट न सिर्फ दांतों की क्लीनिंग करता है, बल्कि कई सफाई के कामों के लिए भी यह बेहद उपयोगी साबित होता है। इसमें मौजूद एब्रेसिव और एंटी बैक्टीरियल गुण दाग-धब्बों को हटाने और कीटाणुओं को मारने में मदद करते हैं। टूथपेस्ट का कई तरीकों से इस्तेमाल करके आप अपने बाथरूम के बेसिन को भी चमका सकते हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि आखिर इस टूथपेस्ट से बेसिन कैसे साफ हो सकती है, तो आइए हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि टूथपेस्ट का उपयोग करके कैसे बाथरूम के बेसिन को साफ कर सकते हैं।

बेसिन साफ करने के लिए चार तरीकों से करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल

toothpaste diy

टूथपेस्ट और पानी का घोल

बाथरूम के बेसिन को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट और पानी का घोल बनाकर भी इसका उपयोग कर सकते हैं। घोल तैयार करने के बाद ब्रश की मदद से इसे बेसिन पर लगाएं और इसे 5 मिनट के लिए छोड़कर फिर इसे रगड़कर फिर साफ पानी से धो लें।

टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का मिश्रण

एक कटोरे में थोड़ा सा टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दागों पर लगाएं और कुछ मिनट तक छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें। इससे आपका बेसिन बिल्कुल साफ हो जाएगा। ऐसे में, बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करेगा, जो दागों को हटाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: बेकिंग सोडा के ऐसे इस्तेमाल के बारे में नहीं जानती होंगी आप

टूथपेस्ट और नींबू का रस

how to clean basin with lemon

थोड़ा सा टूथपेस्ट में नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण को दागों पर लगाएं। कुछ मिनट बाद इसे ब्रश के सहारे रगड़कर फिर साफ पानी से धो लें। इससे आपके बाथरूम का बेसिन बिल्कुल चमकने लगेगा। दरअसल, नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है, जो दागों को हटाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: दांत साफ करने के अलावा टूथपेस्ट से कर सकते हैं कई काम, ट्राई करें ये हैक्स

यह विडियो भी देखें

टूथपेस्ट और सिरका

बाथरूम के बेसिन को साफ करने के लिए आप थोड़ा सा टूथपेस्ट में सिरका मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण को दागों पर लगाएं। 5 से 10 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: टूथपेस्ट के इन अमेजिंग हैक्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।