herzindagi
image

शेविंग क्रीम को इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करके साफ कर सकती हैं घर में रखे लेदर के सोफे, नहीं पड़ेगी घंटों रगड़ने की जरूरत

शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करके आप अपने घर में रखे लेदर के सोफे को बिना घंटों रगड़े साफ और चमकदार बनाए रख सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको महंगे क्लीनर खरीदने की भी जरूरत नहीं है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको इसके लिए टिप्स बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-30, 05:21 IST

लेदर का सोफा घर के लुक में चार चांद लगाने का काम करता है, लेकिन इस पर दाग-धब्बे लगने से उसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में, इसे अच्छी तरह से साफ करना बेहद जरूरी होता है। अक्सर लोग लेदर के सोफे को क्लीन करने के लिए महंगे से महंगा क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं और घंटों तक रगड़ते रहते हैं, लेकिन यहां हम आपको शेविंग किट में रखी एक मामूली सी चीज से लेदर के सोफे को बिना ज्यादा मेहनत किए बिल्कुल नया जैसा चमका सकती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं- शेविंग क्रीम की। शेविंग क्रीम में मौजूद तत्व लेदर की सफाई के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। चलिए बिना देर किए यहां शेविंग क्रीम के 5 ऐसे अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताते हैं, बताए गए हैं जिनसे आप अपने लेदर के सोफे को आसानी से साफ कर सकती हैं। 

लेदर के सोफे की सफाई के लिए शेविंग क्रीम का कैसे करें इस्तेमाल?

How to clean leather sof

अगर आपके लेदर सोफे पर चाय, कॉफी या खाने के हल्के दाग लग गए हैं, तो साफ करने के लिए शेविंग क्रीम एक बेहतरीन उपाय है। थोड़ी सी शेविंग क्रीम दाग वाली जगह पर लगाएं। एक मुलायम कपड़े से हल्के हाथों से गोलाकार गति में रगड़ें। कुछ मिनट बाद एक साफ, गीले कपड़े से पोंछ लें। अंत में सूखे कपड़े से सुखा लें। शेविंग क्रीम में मौजूद हल्के सर्फेक्टेंट दाग को तोड़ने और उसे हटाने में मदद करते हैं।

सोफे पर तेल और चिकनाई के दाग हटाने के लिए करें ये काम

लेदर के सोफे पर तेल या चिकनाई के निशान आसानी से नहीं जाते और देखने में भी बुरे लगते हैं। शेविंग क्रीम इन निशानों को हटाने में भी कारगर है। बस आपको तेल या चिकनाई वाले दाग पर थोड़ी मोटी परत में शेविंग क्रीम लगानी है। इसके बाद, यहां पर विनेगर की 2-4 बूंदें डालें। इस तरह  लगभग 10-15 मिनट तक लगा रहने दें, ताकि क्रीम तेल को सोख ले। फिर एक मुलायम कपड़े से हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें। अंत में गीले कपड़े से पोंछकर सुखा लें।

यह विडियो भी देखें

शेविंग क्रीम को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर करें इस्तेमाल

shaving cream hacks

कई बार लेदर सोफे पर पानी के निशान पड़ जाते हैं जो देखने में भद्दे लगते हैं। शेविंग क्रीम इन निशानों को हल्का करने या हटाने में मदद कर सकती है। एक बाउल में जरूरत अनुसार शेविंग क्रीम लें और उसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब, इसे मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। पानी के निशान वाली जगह पर इस मिश्रण को थोड़ी सी लगाएं। 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ने के बाद इसे मुलायम कपड़े से हल्के गोलाकार गति में रगड़ें और इस पर पानी की छींटें भी दें। फिर एक साफ, गीले कपड़े से पोंछ लें और सूखे कपड़े से अच्छी तरह सुखा लें।

इसे भी पढ़ें- Sofa Cleaning Tips: लेदर के सोफे को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर

लेदर को शेविंग क्रीम से ऐसे चमकाएं

शेविंग क्रीम सामानों की सफाई करने के साथ-साथ लेदर को कंडीशन करने में भी मदद कर सकती है, जिससे उसकी चमक बनी रहती है। इसके लिए आपको थोड़ी सी शेविंग क्रीम एक मुलायम कपड़े पर लेकर पूरे सोफे पर हल्के हाथों से लगाना है। इसे 5-10 मिनट तक लगा रहने दें। फिर एक साफ, सूखे कपड़े से धीरे-धीरे पोंछ लें। यह लेदर को नमी प्रदान करेगा और उसे चमकदार बनाएगा। 

इसे भी पढ़ें- सोफे के गद्दे पर लग गया है तेल का दाग, तो इन 3 जादुई चीजों की मदद से ऐसे करें रिमूव

खरोंच के निशान को कम कर सकता है शेविंग क्रीम

Leather sofa cleaning ti[s

हल्की खरोंचें लेदर सोफे की खूबसूरती को कम कर सकती हैं। शेविंग क्रीम इन खरोंचों को भरने और उन्हें कम दिखाने में मदद कर सकती है। थोड़ी सी शेविंग क्रीम खरोंच वाली जगह पर उंगली से लगाएं। हल्के हाथों से गोलाकार गति में मलें। कुछ मिनट बाद एक साफ, सूखे कपड़े से अतिरिक्त क्रीम को पोंछ लें। यह खरोंच को भरकर उसे कम ध्यान देने योग्य बना देगा।

इसे भी पढ़ें- सोफे पर दिखने लगा है मैल...शैंपू वाले इस 1 घोल की मदद से मिनटों में करें साफ, बदबू भी होगी दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।