herzindagi
image

सोफे के गद्दे पर लग गया है तेल का दाग, तो इन 3 जादुई चीजों की मदद से ऐसे करें रिमूव

अगर आपके सोफे के गद्दे पर भी तेल का दाग लग गया है और आप इसे छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे की तलाश कर रही हैं, तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकती है। यहां हम आपको सोफे के गद्दे से तेल के दाग हटाने का सबसे आसान और असरदार तरीका बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-31, 13:30 IST

सोफा एक ऐसा फर्नीचर है, जो बिस्तर के बाद घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस पर ना ही लोग सिर्फ बैठते हैं, बल्कि जब कभी जरूरत पड़ने पर थोड़ी झपकियां भी ले लेते हैं। कई बार घरों में मेहमान आ जाए, तो कुछ लोग सोने के लिए सोफे का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में, कई बार बालों में लगे तेल सोफे के गद्दे पर लग जाते हैं, जिसे छुड़ाना आसान नहीं होता है। यही नहीं कई बार तो बच्चों से भी सोफे के गद्दे पर तेल गिर जाता है। इस स्थिति में सबसे बड़ी परेशानी महिलाओं को दाग छुड़ाने में होती है, क्योंकि तेल का दाग चाहे कहीं भी लगा हो, उसे छुड़ाना नामुमकिन के बराबर होता है। कई बार इसके लिए अच्छे क्लिनिंग प्रोडक्ट एस का इस्तेमाल करने के बाद भी यह दाग नहीं जाता है।

अगर आपके साथ कुछ ऐसी ही समस्या है। आपके सोफे के गद्दे पर भी तेल का दाग लग गया है और आप इसे छुड़ाने का कोई मैजिकल घरेलू नुस्खा तलाश रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में आपको घर पर मौजूद चीजों से ही सोफे के गद्दे पर लगे तेल के दाग को छुड़ाने का बेहद आसान और प्रभावशाली तरीका बताया गया है। तो चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़ें- लेदर के सोफे को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर

इन जादुई चीजों से हटा सकते हैं सोफे पर लगा तेल का दाग 

sofa cleaning

अगर आपके घर पर सोफे के गद्दे पर तेल का दाग लग गया है, तो इसे हटाने के लिए आपको मार्केट से प्रोडक्ट लाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर पर मौजूद टिशू पेपर, टेलकम पाउडर और सफेद सिरका की मदद से ही तेल के दाग को फटाफट हटा सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल कैसे करना है, इसके एक-एक स्टेप के बारे में जानना जरूरी है। तभी यह तीनों चीजें तेल के दाग को हटाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- केमिकल इस्तेमाल किए बिना सोफा कवर पर लगे दाग को इन तरीकों से करें रिमूव

यह विडियो भी देखें

सोफे पर लगे तेल के दाग को ऐसे करें साफ

sofa cleaning

  • अगर सोफे पर तेल का दाग तुरंत का है, तो सबसे पहले एक टिशू लेकर उस एरिया को पोछे।
  • ऐसा 5 मिनट तक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा तेल सोफे से निकलकर टिशु पर आ जाए।
  • इसके बाद सोफे के गद्दे पर जहां दाग लगा है, वहां पर चुटकियों से टेलकम पाउडर का छिड़काव करें। फिर, उसे थपथपा कर अच्छी तरह से मिला लें। 
  • इसके बाद टिशु या टूथब्रश से रगड़कर सारे पाउडर को साफ कर लें।
  • अब, दाग वाली जगह पर सफेद सिरका को गिराएं।
  • फिर, इसके ऊपर से आवश्यकता अनुसार टेलकम पाउडर का छिड़काव करें।
  • दोबारा टूथपेस्ट लेकर उस एरिया को रगड़े और अंत में टिशू पेपर से साफ कर दें।
  • आप देखेंगे इसके बाद तेल का दाग लगभग गायब हो चुका है और आपका सोफा बिल्कुल साफ नजर आने लगेगा।

यह भी पढ़ें- सफेद सोफा पर लग गया है दाग? इन आसान तरीकों से करें साफ

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।