herzindagi
How To Clean Sofa With Shampoo

Sofa Cleaning Tricks: सोफे पर दिखने लगा है मैल...शैंपू वाले इस 1 घोल की मदद से मिनटों में करें साफ, बदबू भी होगी दूर

How To Clean Sofa With Shampoo: अगर आपके सोफे पर भी गंदगी दिखने लगी है और वो पुराना लगने लगा है, तो आप केवल 1 रुपए के शैंपू वाले हैक की मदद से उसे घर पर ही साफ कर सकते हैं। आइए जानें, घर पर खुद से सोफा कैसे क्लीन करें? 
Editorial
Updated:- 2025-02-19, 11:31 IST

Sofa Cleaning Hacks At Home: घर में घुसते ही मेहमान सीधे सोफे की ही तरफ बढ़ते हैं। एक सोफा पूरे घर की शान होता है। लोग आजकल कई तरह के सोफा अपने घरों में रखने लगे हैं। कोई लेदर तो कोई वेलवेट का सोफा रखना पसंद करता है। सोफा कोई भी हो, लेकिन कुछ टाइम बाद सभी पुराने दिखने लगते हैं। ऐसे में कोई मेहमान घर आ जाए, तो शर्मिंदगी महसूस होती है। सोफे की सफाई का काम थोड़ा-सा मुश्किल होता है। भारी-भरकम सोफे को आप बाहर ले जाकर क्लीन नहीं कर सकते। 

सोफे की सफाई के लिए बहुत से लोग ड्राई क्लीनर को ही घर बुला लेते हैं, लेकिन ये एक बहुत ही महंगा सौदा साबित हो सकता है। हर कोई ढेर सारे पैसे खर्च करके सोफे की सफाई नहीं करवा सकता है। अगर आप भी कम पैसों में सोफे को नया लुक देना चाहते हैं, तो आज हम आपको 1 रुपये वाला हैक बताएंगे। इस वायरल हैक की मदद से आप स्टेप बाय स्टेप आसानी से अपने सोफे को क्लीन कर सकते हैं। आइए जानें, सोफे की सफाई घर पर कैसे करें?

यह भी देखें- सोफे की सफाई के लिए आजमाएंगी ये टिप्स तो सालों साल लगेगा नया जैसा

वैक्यूम क्लीनर से करें क्लीन

Clean with vacuum cleaner (2)

सोफे की सफाई शुरू करने के सबसे पहले स्टेप में उसे वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ करें। इससे सोफे पर बैठी सारी गंदगी साफ हो जाएगी। सोफे के कोनों में जमी धूल और कचरा इससे आराम से निकल सकता है। 

शैंपू का घोल बनाएं

अब एक बर्तन में गुनगुना पानी लें। पानी में एक पाउच शैंपू का मिला लें। सोफे की साइज के हिसाब से आप 2 पाउच भी डाल सकते हैं। इसके बाद, इस घोल में 1 नींबू का रस भी मिला लें। सभी चीजों का अच्छे से मिक्स कर लें और झाग बना लें। अब इस घोल में स्पंज डालें। स्पंज को भिगोकर निचोड़ लें और इससे पूरे सोफे को रगड़ें। इससे सारी गंदगी निकलने लगेगी। इस घोल से दाग भी साफ होंगे। इसे अच्छे से रगड़ें। 

यह विडियो भी देखें

गीले कपड़े से साफ करें

clean with wet cloth

घोल से सोफे की सफाई करने के बाद, एक सूती कपड़ा लें। कपड़े को साफ पानी में डालें और इससे सोफे को फिर से पूरा क्लीन करें। अब अपने सोफे को आप किसी भी ड्रायर की मदद से सुखा लें। इस तरीके से बिना पैसा खर्च किए ही आपके सोफे की गंदगी साफ होगी और उसकी स्मेल भी दूर हो जाएगी।  

यह भी देखें- एक नहीं इन पांच तरीकों के होते हैं सोफा फैब्रिक, जानिए इनकी खासियत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।