herzindagi
prayagraj to lucknow electric bus seva starts in night ticket price time and all details

प्रयागराज वालों को अब रात के सफर में नहीं होगी परेशानी, जानें लखनऊ के लिए शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस सेवा का टिकट प्राइस और समय क्या है?

Prayagraj to Lucknow Electric Bus Ticket Price: इलेक्ट्रिक बस पूरी तरह से बैटरी पर चलती है। अभी तक यह दिन में ही चलाई जाती थी, लेकिन अब आपको रात में भी इससे सफर करने का मौका मिलेगा। त्योहार में अगर आप प्रयागराज से सफर करने का प्लान कर रही हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा।
Editorial
Updated:- 2025-09-30, 13:40 IST

Prayagraj to Lucknow Electric Bus Timings: प्रयागराज से लखनऊ के लिए अगर देर रात में ट्रेन नहीं मिल रही है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि, आधी रात में भी अब आप इलेक्ट्रिक बस से सफर कर पाएंगी। महिलाओं के लिए यह सुविधा सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि यह सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छी है। इसमें जीपीएस और सीसीटीवी जैसी सुविधाएं भी मिल रही है। अगर आपने आज से पहले इलेक्ट्रिक बस से सफर नहीं किया है और आप पहली बार यात्रा का प्लान कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रिक बस से जुड़ी जानकारी विस्तार से बताएंगे। यह कितने बजे चलेगी और टिकट प्राइस क्या होगा, इसके बारे में आप पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ सकती हैं।

प्रयागराज से लखनऊ के लिए इलेक्ट्रिक बस का रूट

अगर आप नीचे दिए गए रूट से रात के समय बस लेना का प्लान कर रही हैं, तो आपके लिए इलेक्ट्रिक बस से सफर करना अच्छा होगा। लखनऊ 11 बजे बस पहुंचेगी। प्रयागराज डिपो से अभी 4 बसे दिन में चलाई जाती थी, लेकिन अब रात में भी बस ले पाएंगी।

  • इलेक्ट्रिक बस का रूट- प्रयागराज से फाफामऊ, कुंडा, आलापुर, ऊंचाहार, जगतपुर बाईपास, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावां, निगोहां होते हुए लखनऊ।

इसे भी पढे़ं- प्रयागराज से वैष्णो देवी जाने के लिए बस-ट्रेन या फ्लाइट में से क्या है बेस्ट? बजट में सफर करना है तो जान लें

prayagraj to lucknow electric bus seva starts in night ticket price time and all detailsas

प्रयागराज से लखनऊ के लिए इलेक्ट्रिक बस टिकट प्राइस

  • अगर आप सीधा लखनऊ पहुंच रही हैं, तो इलेक्ट्रिक एसी बस का टिकट प्राइस लगभग 700 से 1000 रुपये तक प्रति व्यक्ति देना होगा।
  • अगर आप अपनी फैमिली के साथ सफर कर रही हैं, तो यह आपके बजट के अनुकूल होगा।
  • नॉन एसी बसों का टिकट प्राइस कम है, आप 500 रुपये के लगभग इससे रात में इससे भी सफर कर सकती हैं।
  • इनकी सीटें एक जैसी ही होती हैं, केवल एसी नहीं लगा होगा।
  • प्रयागराज से लखनऊ के लिए निजी बस सेवाएं भी एसी और नॉन एसी में चलती है।
  • यह बस सेवा प्रयागराज डिपो द्वारा शुरू की गई है।
  • हालांकि ध्यान रखें कि इसमें आप ज्यादा सामान नहीं ले जा सकते। ट्रेन से यात्रा करने का सबसे अच्छा फायदा यह भी है कि लोग अपनी मर्जी से सामान भी ले जाते हैं। 

prayagraj to lucknow electric bus seva starts in night ticket price time and all detailss

ऑनलाइन टिकट बुक हो सकती है?

ध्यान रखें कि इन बसों के चलने का समय पहले ही तय है, इसलिए यह तय समय के अनुसार ही प्रयागराज से चलेगी। आप चाहें, तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती हैं।
प्रयागराज से लखनऊ लगभग 202 किमी की दूरी पर है। अगर आप बस से जा रही हैं और ट्रैफिक नहीं मिलता है, तो आप 4 से 5 घंटे में पहुंच जाएंगी। 

इसे भी पढे़ें- बिहार से वैष्णो देवी जाने के लिए बस-ट्रेन या फ्लाइट में से क्या है बेस्ट? जानें यात्रा का सही तरीका


prayagraj to lucknow electric bus timings

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।